 |
रागिनी एमएमएस २ का एक दृश्य |
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर ने २०११ की हिट फिल्म रागिनी एमएमएस का सीक्वल रागिनी एमएमएस २ का निर्माण सनी लियॉन को नायिका बना कर किया था। इस फिल्म में सनी लियॉन ने कामुकता की हर हद पार कर दी थी। इस वजह से १९ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने ६३ करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया था । अब एकता कपूर इस फिल्म पर वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स बनाना चाहती हैं। एकता कपूर इस सीरीज से सनी लियॉन को भी जोड़ना चाहती थी। एकता कपूर ने फिल्म में कैमिया करने से लेकर एक आइटम सांग करने तक की गुज़ारिश सनी लियॉन से की थी । मगर, सनी लियॉन ने साफ़ मना कर दिया। कहने को तो बताया गया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के काम में व्यस्त हैं। लेकिन, सूत्रों की माने तो सनी ने एकता कपूर को इंकार इस लिए किया कि एकता कपूर ने एक बार सनी के पति डेनियल वेब्बर को झाड़ दिया था। सनी लियॉन को यह नागवार गुजरा था। सनी के इंकार ने एकता कपूर को क्षुब्ध कर दिया है। मगर वह कुछ कर भी नहीं सकती। सनी लियॉन को जहां तक पहुँचना था, पहुँच चुकी है। एकता कपूर जैसी फ़िल्में बनाती हैं, उनमे सनी लियॉन केवल मसाला मिलाने का काम ही कर सकती है। उनके करियर को कोई फायदा नहीं होने जा रहा। इसलिए, सनी लियॉन ने रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के प्रमोशन से भी इंकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment