गोलमाल सीरीज को शुरू हुए १२ साल हो रहे हैं। इस सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। सीरीज की पहली फिल्म गोलमाल : फन अनलिमिटेड जुलाई १४, २००६ को रिलीज़ हुई थी। दो साल बाद, २९ अक्टूबर २००८ को दूसरा हिस्सा गोलमाल रिटर्न्स रिलीज़ हुआ। तीसरी गोलमाल ५ नवंबर २०१० को गोलमाल ३ टाइटल के साथ रिलीज़ हुई। बाद की दोनों फ़िल्में दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त बिज़नेस किया। गोलमाल सीरीज की फिल्मों की खासियत थी कि इन फिल्मों का पहले की फिल्म से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं था। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का भी लिंक है। यह लिंक क्या है, फिल्म देखने से ही पता चलेगा। ख़ास बात यह है कि सभी गोलमाल फिल्मों के नायक गोपाल की भूमिका अजय देवगन कर रहे थे तथा चारों ही फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी थे। गोलमाल अगेन में अजय देवगन के साथ श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और तुषार कपूर अपनी भूमिकाओं में हैं। नील नितिन मुकेश की नई एंट्री हुई है। गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल ३ की नायिका करीना कपूर की प्रेग्नन्सी के कारण उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली हैं। फिल्म में तब्बू की ख़ास भूमिका है। फिल्म की पटकथा यूनुस सजवाल ने लिखी है। संवाद फरहाद साजिद के हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज़ हुआ है। ऊपर इसे देखा जा सकता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 22 September 2017
गोलमाल अगेन का ट्रेलर जारी हुआ
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment