हत्यारा विदूषक दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में कामयाब हुआ है। न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स की हॉरर फिल्म इट ने बॉक्स ऑफिस पर ४७८.१ मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन २६६.१ मिलियन डॉलर का हुआ। किसी हॉरर फिल्म के लिहाज़ से यह सबसे ज़्यादा कमाई का नया कीर्तिमान है। यही कारण है कि न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान करने में कोई देर नहीं की। सोमवार (२५ सितम्बर) को इसका ऐलान किया गया। इट सीक्वल का निर्देशन एंडी मुस्कैटी ही करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर गरी डॉबरमैन काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माण से बारबरा मुस्कैटी, रॉय ली, डान लिन, सेठ ग्राहम-स्मिथ और डेविड कत्ज़ेनबर्ग जुड़े हैं। उम्मीद यही की जा रहे है कि इट की मूल स्टार कास्ट बिल स्कारसगार्ड फिर पैनीवाइज की भूमिका करेंगे। उनके साथ जेरेमी रे टेलर, सोफ़िआ लिलिस, फिन वॉफर्ड, व्याट ओलेफ, चोसेन जैकब्स, जैक डिलन ग्राज़ेर, निकोलस हैमिलटन, जेडेन लिएबेरहेर और जैक्सन रोबर्ट भी अपने किरदार कर रहे होंगे। इट की रिलीज़ की तारिख ८ सितम्बर २०१७ के दो साल बाद ६ सितम्बर २०१९ को इट का सीक्वल रिलीज़ होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 26 September 2017
सितम्बर २०१९ में रिलीज़ होगा इट का सीक्वल
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment