सभी जानते हैं कि राजा कृष्णा मेनन की फिल्म शेफ में सैफ अली खान एक शेफ का किरदार कर रहे हैं। यह शेफ खुशियाँ बांटने में विश्वास करने वाला है। इसके हाथ में जादू है। वह जो कुछ बनाता है, लोगों के मुंह में देख कर ही पानी आ जाता है। सैफ अली खान कमर्शियल फिल्मों के रोमांस और एक्शन करने वाले हीरो हैं। यह फिल्म उनकी अब तक की इमेज से काफी अलग है। फिल्म में वह एक पिता भी बने हैं। इसलिए, फिल्म के लिए उनका लुक भी बिलकुल अलग होना चाहिए। इसे भांपते हुए ही राजा कृष्ण मेनन ने उन्हें कैजुअल लुक दिया है। फिल्म की डिज़ाइनर रोशन कालरा ने सैफ के लिए शहरी पिता वाले कपडे डिजाईन किये हैं, ताकि वह इनमे अपने बेटे के साथ आसानी से बाहर भी जा सके। राजा कहते हैं, "हमने दिनप्रतिदिन के लिहाज़ से कपडे तैयार किये हैं। ज्यादातर शॉर्ट्स या फिर शर्ट्स और जीन्स का इस्तेमाल किया गया है। आप देखिएगा सैफ आजकल के युवा पिताओं जैसे लगेंगे।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 24 September 2017
सैफ अली खान का शेफ लुक
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment