बायोटेक्नोलॉजी से बी-टेक लड़की का एक्टर बन जाना चौंकाता है। उड़ीसा की स्वप्ना पाटिल को एक ऎसी ही अभिनेत्री कहा जा सकता है। एक बड़ी कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें अभिनय का शौक चर्राया। मौक़ा बढ़िया था, जब उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सिनेमेटोग्राफर एके बीर की फिल्म अंतर्ध्वनि का प्रस्ताव मिला। इस फिल्म का निर्माण एके मोहंती कर रहे हैं। वैसे स्वप्ना कैमरा से परिचित हैं। वह नृत्य पारंगत है। उड़ीसा में प्रिंट विज्ञापन का परिचित चेहरा हैं। वह कलकत्ता और दिल्ली में रैंप वाक कर चुकी हैं। वह एक इंडो-यूरोपियन फिल्म आल आई नीड इज अ लाइफ में अभिनय करने वाली पहली ओड़िया गर्ल हैं। वह कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। वह ओड़िशा प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में राउरकेला टीम की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वह राजीव गांधी सद्भावना अवार्ड जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। इस लिहाज़ से एके बीर की फिल्म पाना उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली है। स्वप्ना कहती हैं, "मैं चाहती हूँ कि मुझसे ज़्यादा मेरा काम बोले।" क्या अंतर्ध्वनि से यह साबित होगा !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 16 September 2017
अंतर्ध्वनि की स्वप्ना पाटिल
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment