आजकल बॉलीवुड में वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्में बनाने का चलन बन गया है। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान वास्तविक घटनाओं और चरित्रों पर फ़िल्में कर रहे हैं या कर चुके हैं। अब इस कड़ी में सैफ अली खान का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें लेकर बनाई जा रही एक फिल्म बाटला हाउस १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली में हुए एक एनकाउंटर का रील लाइफ अकाउंट है, जिसमे एक पुलिस अधिकारी मोहन चंद शर्मा की मृत्यु हो गई थी। निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म बाटला हाउस में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का किरदार सैफ अली खान कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को भी लिए जाने की खबर है। अगर, फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लिया जाता है तो बाटला हाउस इस जोड़ी की बुलेट राजा के बाद एक साथ दूसरी फिल्म होगी। सोनाक्षी सिन्हा इस समय इत्तफ़ाक़ के रीमेक में १९६९ की फिल्म इत्तफ़ाक़ में नंदा वाली भूमिका करेंगी। सैफ अली खान की फिल्म शेफ अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही है। उनकी दो अन्य फ़िल्में कालकांडी और बाज़ार भी इसी साल रिलीज़ हो सकती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 September 2017
बाटला हाउस में सैफ के साथ सोनाक्षी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment