इस बार कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर महान पॉप गायिका उषा उत्थुप होंगी। वह कौन बनेगा करोड़पति में एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के सपोर्ट में आएँगी। यह ट्रांसजेंडर खारघर में सेक्स वर्कर्स के लिए घर बनाना चाहती है। इसी के लिए वह ज़्यादा से ज़्यादा धनराशि जीतने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने आई है। इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान उषा उत्थुप ने खुलासा किया कि वह अमिताभ बच्चन को कलकत्ता के दिनों से जानती हैं। इसलिए वह सेट पर आ कर और अमिताभ बच्चन के साथ सीट शेयर कर खुद को गौरान्वित समझती हैं। दिलचस्प बात यह है कि सेट पर उषा उत्थुप की एंट्री उनके रंबा हो हो, हरी ॐ हरी जैसे अपने समय में मशहूर गीतों से होती है। अब ऐसे में अमिताभ बच्चन खुद भी गाये बिना कैसे रह सकते थे। उषा उत्थुप अमिताभ बच्चन के लिए उपहारस्वरुप एक शाल लायी थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 19 September 2017
कौन बनेगा करोड़पति में उषा उत्थुप
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment