हिंदी फिल्मों में अभी तक रिया, आरोही, वसुधा, शिया, विनी, अर्शिया, ऐशा और तारा जैसे नाज़ुक किरदार कर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हसीना बनने के बावजूद भयावने रूप में है। निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और १९९३ के बम धमाकों का मुजरिम दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका कर रही हैं। इब्राहिम पारकर से प्रेम करने, उससे निकाह पढ़ाने और उसके बच्चों की माँ बनने के बाद हसीना का व्यक्तित्व कैसे खतरनाक मोड़ पर जा पहुंचता है, उसे परदे पर उकेरना आसान नहीं था। उस पर इस चरित्र के लिए श्रद्धा कपूर का चुनाव काफी अपरिपक्व फैसला लगता था। लेकिन, श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार के लिए भरपूर मेहनत की। उन्होंने अपना वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप के सहारे चेहरे को फुलाया। आवाज़ को भारी बनाने के लिए वॉयस मॉडुलेशन की प्रक्रिया से गुजरी। वह इस किरदार में घुसने के लिए अपना ज़्यादा समय अकेले में गुजारती थी। हसीना पारकर के सेट पर मौजूद लोग एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं। अपूर्व लाखिया के एक दोस्त उनसे मिलने आये। अपूर्व ने उनसे श्रद्धा कपूर का परिचय कराया। आम तौर पर श्रद्धा कपूर सबसे बड़े प्रेम से मिलती है। लेकिन, अपूर्व के दोस्त के सामने उन्होंने अपना हसीना पारकर वाला अंदाज़ नहीं छोड़ा। नतीजतन, उनका यह लहज़ा देख कर अपूर्व के दोस्त कुछ भयभीत हो गए। अब यह बात दीगर है कि उन्हें श्रद्धा कपूर का प्रशंसक भी बना दिया। हसीना पारकर २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 24 September 2017
जब 'हसीना' श्रद्धा कपूर से डर गए अपूर्व के दोस्त !
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment