तनु और आनंद में मेल-मिलाप हो गया है। मतलब यह कि तनु वेड्स मनु की तीसरी बार वेडिंग का रास्ता खुल गया है। खबरें हैं कि तनु वेड्स मनु सीरीज के डायरेक्टर आनंद एल राज और फिल्म की तनु यानि कंगना रनौत के बीच सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है। इन दोनों के बीच तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के दौरान नोकझोंक की खबरें आई थी। ऐसा लगा था कि आनंद एल राज बिना कंगना के तीसरी तनु पर काम करेंगे। मगर आईडिया सिरे नहीं चढ़ पाया। इसके बाद तीसरी तनु वेड्स मनु ३ बनाये जाने की खबरों पर विराम लग गया था। वैसे इस नोकझोंक की पुष्टि किसी स्तर से नहीं हो पाई थी। वैसे तनु वेड्स मनु (२०११) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (२०१५) की रिलीज़ के बीच चार साल का अंतराल है। इस दौरान आनंद एल राज ने सोनम कपूर और धनुष के साथ रांझणा (२०१३) बना कर रिलीज़ की। २०१४ में कंगना रानौत की फिल्म क्वीन रिलीज़ हुई। इसके बाद ही रिलीज़ हुआ तनु वेड्स मनु का सीक्वल। इस समय भी ऐसा ही कुछ है। आनंद एल राज एक बौने किरदार की कहानी परदे पर लाने के लिए शाहरुख़ खान के साथ काम कर रहे हैं। कंगना रनौत को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी करनी है। जैसे ही शाहरुख़ खान के साथ फिल्म से आनंद एल राज और मणिकर्णिका से कंगना रनौत फारिग होंगे, यह दोनों फिर बैठेंगे और तनु वेड्स मनु ३ पर बात करेंगे। आनंद एल राज को इस तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट को मांजना भी है। अपेक्षित सुधार भी करने होंगे। इसके बाद तनु वेड्स मनु ३ फ्लोर पर जाएगी। हो सकता है २०१८ में।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 29 September 2017
तनु तीसरी बार वेडिंग करेगी मनु से!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment