वाणी कपूर ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पहली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देसी रोमांस २०१३ में रिलीज़ हुई। फिल्म सफल हुई। वाणी कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला। मगर फिल्म कोई नहीं मिली। दक्षिण जा कर, तमिल की अहा कल्याणम फिल्म की। इस फिल्म को सामान्य सफलता मिली। पिछले साल ९ दिसंबर को आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफ़िक्रे रिलीज़ हुई। इस फिल्म की तमाम शूटिंग पेरिस में हुई थी। फिल्म में वाणी के नायक रणवीर सिंह थे। इसके बावजूद कि बेफ़िक्रे के निर्देशक दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे, फिल्म के नायक बाजीराव रणवीर सिंह थे, बेफ़िक्रे बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने से बच नहीं सकी। शायद वाणी कपूर ऎसी पहली अभिनेत्री थी, जो अपने सेक्स अपील का उदार प्रदर्शन करने, बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ फिल्म करने के बावजूद फिल्म हिट नहीं बना सकी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 28 September 2017
फ्लॉप बेफिक्रे की वाणी कपूर का बेफिक्र अंदाज़
Labels:
Vaani Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment