परमाणु से टकराव पद्मावती ने ही पैदा किया था। पहले नवंबर में रिलीज़ होने जा रही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की तारिख टाल कर १ दिसंबर कर दी गई थी। इस तारिख को जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की रिलीज़ पहले से ही तय थी। ऐसा लग रहा था कि पद्मावती और परमाणु का टकराव हो कर रहेगा। लेकिन, फिल्म के एक निर्माता जॉन अब्राहम को समझ में आ गया है कि बड़ी स्टार कास्ट और महँगी फिल्म पद्मावती से परमाणु का टकराना उनकी फिल्म के लिए ही भारी पड़ेगा। इस लिए, उन्होंने परमाणु की रिलीज़ की तारिख अगले २३ फरवरी कर दी। लेकिन, टकराव टालने के बावजूद परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टकराव होगा। परमाणु का यह टकराव रानी मुख़र्जी की माँ बनने के बाद वापसी फिल्म हिचकी से होगा। हिचकी की रिलीज़ २३ फरवरी पहले से ही तय थी। इस बारे में फिल्म की निर्माता का कहना है कि यह दोनों फ़िल्में भिन्न विषयों पर हैं। इसलिए इस टकराव से किसी फिल्म को नुकसान नहीं होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 30 September 2017
पद्मावती से टला परमाणु का टकराव
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment