रक्षंदा खान के पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बनने की खबर है। उनका यह पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर रूप वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के लिए होगा। इस सीरीज से रक्षंदा खान डिजीटल की दूनिया में डेब्यु करने जा रही हैं। रक्षंदा कहती हैं, “मैं एक महाविद्यालय में घटनेवाली सभी असामान्य गतिविधियों की जांच करने वाली जांच अधिकारी की भूमिका निभाने वाली हूँ । यह जांच अधिकारी इस महाविद्यालय के छात्रों को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर काबू पाने में मदद करती हैं। मैंने रागिनी एमएमएस की दोनो फिल्में देखी हैं। और यह दोनो फिल्में केवल दो लोगों के इर्दगिर्द घुमते हुए भी काफी डरावनी थी। इसी विशेषता को कायम रखतें हुए यह कहानी भी काफी डरावनी साबित होंगीं।“ रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का डरावने पोस्टर, टीजर और ट्रेलर से साबित हो ही रहा हैं कि यह सीरीज ऑनलाइन दुनिया का सबसे साहसिक और दिलचस्प शो होगा। रागिनी एमएमएस की फ्रैन्चाइज यह शो हॉरर श्रृंखला को आगे बढाते हुए थोडा और डरावना हो जायेंगा। डीजिटल प्लेटफॉर्म की स्वतंत्रता का उपयोग करते हुए इस शो में आजतक कभी ना देखे गयें, इंटिमेट और हॉरर सीन दर्शकों के लिए ख़ास लुभावने होंगें। करिश्मा शर्मा और सिध्दार्थ गुप्ता की केमिस्ट्री के साथ ही, इस शो में रिया सेन, डेलनाज इरानी, शायनी अवस्थी, इशा चावला, दिपक कार्ला, श्रेया गुप्ता, नतालिया, हर्ष सिंग, गौरव शर्मा, प्रियंका बोरा देखने मिलेंगें।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 September 2017
रक्षंदा खान बनी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर !
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment