सिर्फ आठ हजार डॉलर की पूँजी उधार लेकर दिसंबर १९५३ में प्लेबॉय मैगज़ीन की स्थापना करने वाले ९१ साल के ह्यू हेफ्नर की अपने घर प्लेबॉय मेंशन में स्वाभाविक मृत्यु हो गई । हेफ्नर ने प्लेबॉय के पहले अंक, दिसंबर १९५३ अंक में मैरीलीन मोनरो की नग्न तस्वीर छापी थी। इस लाइफस्टाइल मैगज़ीन के पहले अंक ने ही पुरुष पाठकों को आकर्षित किया। मैगज़ीन की ८० प्रतिशत छपी प्रतियां बिक गई। पहले अंक की ५३ हजार प्रतियां छापी गई थी। हर अंक के साथ प्लेबॉय की डिमांड बढती चली गई। हेफ्नर ने हर प्रकार के मीडिया में दखल बनाया। उन्होंने प्लेबॉय पेंटहाउस और पेंटहाउस आफ्टर डार्क जैसे टीवी शो बनाये । वह रोमन पोलांस्की की फिल्म मैकबेथ और मोंटी पाइथन की एंड नाउ फॉर समथिंग कम्प्लीटली डिफरेंट जैसी फिल्मों के सह निर्माता थे। टीवी शो में ह्यू हेफ्नर की बेहद डिमांड हुआ करती थी। वह सेक्सुअल रेवोलुशन के अनधिकृत प्रवक्ता थे। उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को भी प्लेबॉय के लिए नग्न फोटो शूट कराने के लिए राजी किया। अलबत्ता, इन फोटोज के साथ हेफ्नर द्वारा उनसे किये गये बेहतरीन, गहराई वाले साक्षात्कार इसका स्तर ऊंचा ही रखते थे। वह गर्भपात और समलैंगिक विवाह की ज़बरदस्त वकालत करते थे। हेफ्नर के बुलावे पर बारबरा स्ट्रेसैंड, मैडोना, मारिया करी, लिंडसे लोहान, केट मॉस, डॉली पार्टन, सैली फील्ड, जोआन कॉलिंस और ड्रियू बैरीमोर जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने प्लेबॉय मैगज़ीन में अपने चित्र खिंचवाए और इंटरव्यू दिए। प्लेबॉय में जैज़ सिंगर माइल्स डेविस, फिल्मकार स्टैनले कुब्रिक और वुडी एलन, एक्ट्रेस मए वेस्ट और बेट्टे डेविस, मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने वाले डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर और मैलकम एक्स, लेखक-दार्शनिक अयन रैंड और द बीटल्स ने इंटरव्यू दिए।
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment