क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट की निर्माता
प्रेरणा अरोडा अपनी फिल्मों के मजबूत कथाओं और अलग तरह के विषयों के साथ तेजी से
फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मकाम बना रहीं हैं। रूस्तम, टॉयलेट:एक
प्रेमकथा, जैसी फिल्मों के जरीयें बतौर निर्माता वह सफलता
की सीढीं चढ रहीं हैं। उनकी यह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
साथ ही, समीक्षकों की भी वाहवाही भी बटोरी थी। अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्मों से
फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बडे सुपरस्टार्स के साथ जल्द ही काम करनेवाली प्रेरणा को
दुबई में स्टारडस्ट अचीवर्स अवार्ड्स से हाल ही में नवाजा गया। एसिड एटैक हमलें की शिकार हुए लोगों की
सहायता करनेवाले होथुर फाऊंडेशन को स्टारडस्ट अचिवर्स अवॉर्ड्स निधी इकठ्ठा करने
में मदद करता हैं। यह अवॉर्ड खेल, व्यापार,
मिडीया, फिल्म, फैशन, कला, टेलीविजन और राजनीति के क्षेत्र में
अपनी उत्कृष्टता साबित किये, भारतीयों का सम्मानित करता हैं। प्रेरणा अरोडा कहतीं है, “यह
पुरस्कार मिलने से मुझे काफी गौरान्वित महसूस हो रहा हैं। बतौर निर्माता लोगों तक
हम ऐसी कहानियाँ लाना चाहतें हैं। जो लोगों को इस वक्त बताने की काफी जरूरत हैं।
हम और क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट हमारी अगली फिल्मों से यही कोशीश करतें दिखायीं
देंगें।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 25 September 2017
स्टारडस्ट एचिवर्स अवॉर्ड में प्रेरणा अरोडा को ‘पावर प्रोड्यूसर ऑफ दि इयर‘ पुरस्कार से नवाजा गया।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment