भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 27 September 2017
ग्यारह साल बाद यशराज बैनर के साथ हृथिक रोशन
आज यश चोपड़ा के जन्मदिन पर उनके पुत्र आदित्य चोपड़ा ने बड़ा ऐलान किया। ग्यारह साल बाद, एक बार फिर हृथिक रोशन और यशराज फिल्म्स एक साथ काम करने जा रहे हैं। हृथिक रोशन २००६ में रिलीज़ फिल्म धूम २ में आर्यन या मिस्टर ए का खल चरित्र कर रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन संजय गढवी ने किया था । यशराज बैनर के लिए धूम २ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। लेकिन, इसके बाद इस बैनर ने कभी हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई। इस घोषित फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बनाई जा रही है। यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म बैंग बैंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिलहाल, सिद्धार्थ आनंद टाइगर श्रॉफ को मुख्य भूमिका में लेकर रेम्बो का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म सिल्वेस्टर स्टैलॉन की फिल्म फर्स्ट ब्लड का ऑफिसियल रीमेक है। यशराज बैनर की अनाम फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment