निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन जोड़ी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल की चौथी कड़ी गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस जोड़ी ने, २००६ में, जब इस सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत की, उसी समय से इस सीरीज की फिल्मों में गोलमाल है। गोलमाल चार दोस्तों की कहानी है। यह सीरीज चार दोस्त गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्षमण (शरमन जोशी) की दोस्ती की है। इन दोस्तों के नामों के शुरूआती अक्षरों से टाइटल भी बनाया गया है। यानि गोपाल का गो (इंग्लिश का जीओ), लकी का ल (इंग्लिश का एल), माधव का मा (इंग्लिश का एमए) और लक्षमण का ल (इंग्लिश का एल) लेकर फिल्म का टाइटल गोलमाल बना है। इस सीरीज की दूसरी फिल्म में लक्षमण नाम का दूसरा व्यक्ति दिखाया गया था। इस भूमिका को श्रेयस तलपड़े ने किया था। तीसरी गोलमाल यानि गोलमाल ३ में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू लक्षमण नाम वाले दो भिन्न करैक्टर कर रहे थे। अब तक इन चरित्रों के साथ दूसरे चरित्रों को लेकर तीन फ़िल्में गोलमाल : अनलिमिटेड (२००६), गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) रिलीज़ हो चुकी हैं। पिछली तीन फिल्मों की तरह दिवाली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अजय देवगन (गोपाल कुमार संतोषी), अरशद वारसी (माधव सिंह घई), तुषार कपूर (लकी गिल), मुकेश तिवारी (वसूली), संजय मिश्रा (बबली/डागा) और वृजेश हिरजी (पांडुरंग/अन्थोनी गोसलावेज/आत्माराम/तेजा) अपनी अपनी भूमिकाएं कर रहे हैं। इनके अलावा श्रेयस तलपड़े (लक्षमण प्रसाद आप्टे), अश्विनी कलसेकर (मुन्नी/चिंटू), मुरली शर्मा (एमडी सावंत/इंस्पेक्टर धंदे) भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। परिणीति चोपड़ा (प्रियंका), नील नितिन मुकेश (पप्पू), तब्बू (रुक्मिणी), प्रकाश राज (शेरू भाई), सचिन खेडेकर (मुन्नी का पिता/चिंटू) और नाना पाटेकर (लकी के अंदर घुसे भूत की आवाज़) के नए किरदार शामिल किये गए हैं। परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन की नायिका का किरदार कर रही हैं। गोलमाल सीरीज की रिलीज़ तीन फिल्मों का कुल बजट ७५ करोड़ था। इन तीन फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का ग्रॉस किया है। गोलमाल: फन अनलिमिटेड (रिलीज़ की तारिख १४ जुलाई २००६) के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने ६९.९० करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल रिटर्न्स (रिलीज़ की तारिख १९ अक्टूबर २००८) दूसरी गोलमाल का निर्माण बजट २४ करोड़ था और फिल्म ने १०८ करोड़ का ग्रॉस किया। गोलमाल ३ (रिलीज़ की तारीख़ ५ नवंबर २०१०) के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए और फिल्म ने चार गुना यानि १६० करोड़ का ग्रॉस किया। चौथी गोलमाल में भूत का भी तड़का है। यह तड़का गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कितनी पावर देता है, इसका पता तो दीवाली वीकेंड के बाद ही चलेगा। फिलहाल तो सब गोलमाल है!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 29 September 2017
टाइटल से ही सब गोलमाल है !
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment