पिछले दिनों यह खबर फैली थी कि इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की पिकू जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के फिल्म ओमकारा और कमीने में सहायक हनी त्रेहन करने जा रहे थे। मीडिया में खबर थी कि सपना दीदी टाइटल वाली इस फिल्म में सपना दीदी की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही हैं। सपना दीदी उर्फ़ रहीमा खान, वह साहसी महिला थी, जिसने एक बार दाऊद इब्राहीम को जान से मारने की कोशिश भी की थी। इसका साफ़ मतलब था कि दीपिका गैंगस्टर किरदार करने जा रही थी। इन अफवाहों के मद्देनज़र फिल्म की एक निर्माता कंपनी क्रिअर्ज ने बयान जारी कर पूरी स्थिति साफ़ की। इससे साफ़ हो गया कि क्रिअर्ज की हनी त्रेहन निर्देशित फिल्म रियल लाइफ ड्रामा नहीं है। बल्कि, यह फिल्म काल्पनिक कथानक पर आधारित है। इस फिल्म का टाइटल भी अभी नहीं रखा गया है। अलबत्ता, यह ज़रूर साफ़ हो गया कि इरफ़ान और दीपिका की जोड़ी वाली फिल्म अगले साल २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 September 2017
'सपना दीदी' नहीं बनेंगी दीपिका पादुकोण

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment