पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ प्रथम विश्व युद्ध पर एक फिल्म में नायक की भूमिका करेंगे। यह फिल्म पंजाबी भाषा में बनाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन नॉटी जट्स, गोरेया नू दफा करो, दीदारियाँ और बम्बूकाट जैसी हिट पंजाबी फिल्मों के निर्देशक पंकज बत्रा करेंगे। पंकज बत्रा की फिल्मों की खासियत होती है उनकी फिल्मों के हीरो। पंकज की ज़्यादा फिल्मों के नायक पंजाबी गायक होते हैं। जुलाई में उनकी मराठी फिल्म सैराट की पंजाबी रीमेक फिल्म चन्ना मेरेया रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से गायक निंजा का डेब्यू हुआ था। पंकज बत्रा ने एक हिंदी फिल्म आई लव देसी का निर्देशन भी किया था। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। दिलजीत दोसांझ की पहली हिंदी फिल्म शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट के साथ उड़ता पंजाब थी। जहाँ तक रियल लाइफ फ़िल्में करने का सवाल है, दिलजीत दोसांझ फिल्म पंजाब १९८४ कर चुके हैं। इस फिल्म में किरण खेर के साथ उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 24 September 2017
प्रथम विश्व युद्ध के सैनिक दिलजीत दोसांझ
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment