
हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए बढ़िया खबर। जिन सिने प्रेमियों ने बाहुबली सीरीज की दूसरी फिल्म बाहुबली २: द कन्क्लूजन नहीं देखी है, उन दर्शकों के लिए सोनी मैक्स की तरफ से दशहरा उपहार। ०८ अक्टूबर को सोनी मैक्स पर दोपहर १ बजे से दुनिया में सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाली पहली भारतीय फिल्म बाहुबली : द कन्क्लूजन दिखाई जाएगी। इस फिल्म के द्वारा बाहुबली द बिगिनिंग के खात्मे के बाद से बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा के जवाब का इंतज़ार कर रहे दर्शकों इस सवाल का फर्स्ट हैंड जवाब भी मिल जायेगा। निर्देशक एस एस राजामौली की प्राचीन महिष्मति राज्य के तख़्त के लिए संघर्ष की इस ऐतिहासिक शानदार ड्रामा फिल्म में प्रभाष ने राजा अमरेंद्र बाहुबली की भूमिका की है । इस फिल्म में राणा डग्गुबाती ने भल्लालदेवा, अनुष्का शेट्टी ने युवरानी देवसेना, राम्या कृष्णन ने राजमाता शिवगामी, सत्यराज ने कटप्पा, नासर ने बिज्जलदेवा, तमन्ना भाटिया ने अवंतिका की भूमिकाएं की हैं । फिल्म का संगीत राजामौली के कजिन एम एम किरवानी ने दिया है। कुल १७१ मिनट लम्बाई वाली फिल्म की एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वरा राव ने की है। तेलुगु और तमिल में बनाई गई और हिंदी में डब बाहुबली द कन्क्लूजन के निर्माण में २५० करोड़ खर्च हुए थे। यह फिल्म अब तक १७२५ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है।

No comments:
Post a Comment