सोनी टीवी के शो जस्ट मोहब्बत में जय
के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले वत्सल सेठ को अब्बास मुस्तान की फिल्म टार्ज़न
: द वंडर कार में अजय देवगन और आयशा टाकिया के साथ नायक के बतौर लिया गया। इस फिल्म के निर्माण में ५.५४ करोड़ खर्च हुए थे
और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५ करोड़ का बिज़नेस किया। इसके बावजूद कांजी आँखों वाला
यह एक्टर हिंदी फिल्मों के हीरो के लायक साबित नहीं हुआ। पिछले साल वत्सल ने टीवी
सीरियल रिश्तों का बाज़ीगर -सौदागर में आरव त्रिवेदी की भूमिका में प्रभावित
किया। लेकिन, उनके
सामने फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आये। अब
वह एक बार फिर सोनी टीवी के सीरियल हासिल में कबीर रायचंद के किरदार में नज़र आने
वाले हैं। इस फिल्म में वह ज़ायद खान के
करैक्टर रणवीर रायचंद के भाई की भूमिका कर रहे हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर शो की काफी शूटिंग मॉरिशस
में हो चुकी है। इस फिल्म में उन्हें वाटर
राफ्टिंग करते दिखाया जायेगा। वत्सल ने
अपने रोल के प्रति समर्पण दिखाते हुए शूटिंग शुरू होने से पहले मॉरिशस के रुख किया
और वहां राफ्टिंग सीखी। इस भूमिका के बारे में वत्सल सेठ बताते हैं, "हासिल
के लिए मुझे बहुत ज़्यादा वॉटर राफ्टिंग करनी पड़ी।
शो में मेरा कबीर रायचंद का करैक्टर सर्फिंग का प्रदर्शन करता है। मुझे इसे सही तरह से करना था। इस लिए मुझे
मॉरिशस में सर्फिंग का क्रैश कोर्स करना पड़ा।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 26 September 2017
हासिल के लिए वत्सल सेठ ने सीखी वाटर सर्फिंग
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment