चितचोर, घरौंदा, सावन को आने दो, तुम्हारे लिए, आदि हिट फिल्मों की नायिका ज़रीना वहाब भी लाजवाब हैं। पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपने तमाम इंटरव्यू में बॉलीवुड के सितारों पर आरोप लगाए थे। इन बॉलीवुड अभिनेताओं में आदित्य पंचोली भी थे। आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का संक्षिप्त रोमांस काफी चर्चित हुआ था। सभी जानते हैं कि आदित्य पंचोली इन्ही ज़रीना वहाब के पति हैं। जब कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे, तब ज़रीना वहाब ने बचाव में कहा था कि जब मेरे पति इतने बुरे थे तो वह उनसे डेटिंग क्यों कर रही थी। बहरहाल, कंगना रनौत पर आरोप लगा कि वह अपनी फिल्म सिमरन के प्रचार के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही थी। इसलिये, जब सिमरन रिलीज़ हुई तब ज़रीना वहाब अपने पति आदित्य पंचोली के साथ पास के थिएटर में सिमरन देखने गई। यह टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना के अभिनय से इतनी प्रभावित हुई कि कंगना की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सकी। पत्रकारों के पूछने पर ज़रीना वहाब ने कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा," मुझे सिमरन में कंगना का काम बहुत पसंद आया। इतनी अच्छी एक्ट्रेस है। उसने खुद को बढ़िया अभिनेत्री बना लिया है। उसने इस सफलता के लिए काफी मेहनत भी की है।" कंगना रनौत के अपने अतीत के पन्ने पलटने की आदत से हैरान ज़रीना वहाब ने कंगना रनौत को सन्देश दिया, "अपने काम पर फोकस करो। अतीत को पीछे छोड़ दो।" यह निशानी होती है एक वरिष्ठ अभिनेत्री की।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 21 September 2017
ज़रीना वहाब ने क्यों देखी सिमरन
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment