कल (२१ सितम्बर) से तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर ड्रामा सीरीज साहब बीवी और गैंस्टर की तीसरी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म में साहब और बीवी यानि आदित्य प्रताप सिंह और माधवी देवी का किरदार जिमी शेरगिल और माही गिल ही करेंगे। गैंगस्टर के किरदार में संजय दत्त को लिया गया है। पिछले दिनों इस फिल्म में संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और इरफ़ान खान के बाद गैंगस्टर किरदार करने वाली तीसरे अभिनेता हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के पिता और माँ की भूमिका कबीर बेदी और नफीसा अली कर रहे हैं। कबीर बेदी, इस फिल्म से पहले यलगार में संजय दत्त के पिता का किरदार कर रहे हैं। जहाँ तक नफीसा अली की बात है, याद जाती है संजय दत्त के करियर की शुरुआत की। जिस समय सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त को हीरो बनाने के लिए फिल्म रॉकी की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान नफीसा अली की पहली फिल्म शशि कपूर के साथ जूनून (१९७९) रिलीज़ हुई थी। वह नफीसा अली के काम से काफी प्रभावित हुए थे । इसलिए सुनील दत्त रॉकी के लिए नफीसा अली को लेना चाहते थे। परन्तु, बात नहीं बन सकी। इस प्रकार से नफीसा अली संजय दत्त की नायिका बनते बनते रह गई। आज जब कि संजय दत्त से सिर्फ एक साल बड़ी नफीसा अली फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ में उनकी माँ बनने जा रही है, यह घटना अनायास याद आ रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 22 September 2017
रॉकी में संजय दत्त का रोमांस होती नफीसा अली
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment