क्या आम आदमी पार्टी उत्तर यानि दिल्ली से सीधे दक्षिण यानि तमिलनाडु की छलांग मारने जा रही है ? आज (२१ सितम्बर को) दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की अपनी कैबिनेट के साथ कमल हासन से उनके घर मुलाक़ात से तो यही सन्देश दिया जा सकता है। मगर क्या यह आसान होगा ? क्या अरविन्द केजरीवाल को अपनी पकड़ दिखाने के लिए सीधे दक्षिण के राज्य की ज़रुरत है ? आदमी पार्टी को अपनी पोजीशन बनाने के लिए दक्षिण के किसी राज्य की नहीं, आने वाले चुनाव में किसी राज्य में अपना प्रभाव दिखाने की है। क्योंकि, यह पार्टी पंजाब और गोवा में बुरी तरह मार खा चुकी है। आम आदमी पार्टी के लोग कह सकते हैं कि जी हमें तो कमल हासन ने बुलाया था कि हम वहाँ जा कर कमल (हासन) का कमल खिला दें। लेकिन, यह तभी होगा, जब कमल हासन चुनाव लड़ें। कमल हासन चुनाव लड़ेंगे तो अपनी नई पार्टी बना कर लड़ेंगे। वह दक्षिण के लोगों के दिमाग में यह नहीं बैठाना चाहेंगे कि उत्तर वालों का हमला करवा कर कमल हासन तमिलनाडु के चुनाव जीतना चाहते हैं। इसलिए वह आम आदमी पार्टी का साथ बहुत सोच समझ कर ही लेंगे। बिग बॉस के तमिल संस्करण में सलमान खान वाली ज़िम्मेदारी निभा रहे कमल हासन इस कार्यक्रम से कितनी लोकप्रियता हासिल कर सकें हैं, इस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। वह जब तब राजनीतिक कटाक्ष करके भी अपने राजनीतिक इरादे जताते रहते हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि रजनीकांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन के लिए राह कठिन से कठिनतर हो जाएगी। कमल हासन मूल रूप से तमिल हैं। इसके बावजूद उनसे काफी ज्यादा लोकप्रियता गैर तमिल एक्टर रजनीकांत की है। अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन को कोई आम आदमी पार्टी भी सहारा नहीं दे पायेगी। वैसे रजनीकांत के चुनाव लड़ने की दशा में भारतीय जनता पार्टी उनकी बगलगीर पार्टी होगी। तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव काफी दूर हैं। अलबत्ता, कवायद २०१९ के लोकसभा चुनाव के लिए हो सकती है। मगर उसके लिए आम आदमी पार्टी को दिल्ली में अपना किला मज़बूत हुआ दिखाना होगा। क्या वह विधान सभा चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएंगे?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 21 September 2017
कमल (हासन) खिलाने दक्षिण गए केजरीवाल !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment