
सारा अली खान बार बार साबित करती जा रही हैं कि वह एक नहीं दो दो बॉलीवुड स्टार्स की बेटी है। फिल्म केदारनाथ के सेट से जो खबरें हैं, उनके अनुसार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, जो अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही है, के नखरे थमने का नाम ही नहीं ले रहे। वह फिल्म के सेट पर रोज ही देर से पहुंचती हैं। वह अपने लुक के प्रति काफी सजग नज़र आती है। वह अपनी पहली फिल्म में खूबसूरत और प्रभावशाली दिखने के लिए अपने मेकअप और ड्रेस पर ख़ास ध्यान दे रही हैं। सोर्स बताते हैं कि वह एक बार तैयार होती हैं और फिर अपनी फोटो मोबाइल से उतार कर किसी को भेज देती हैं। जब उस किसी के पास से मेसेज आता है तो वह उसके अनुसार ही या तो मेकअप-गेटअप फिर बदलती हैं या शूट के लिए पहुंचती हैं। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सारा को समझाने की काफी कोशिशे की, लेकिन कोई फायदा होता नज़र नहीं आता। हालाँकि, सारा के रवैये से फिल्म डिले होती जा रही है, लेकिन सारा हैं कि वह अपनी मनमर्जी करने पर उतारू हैं। उत्तराखंड कहानी केदारनाथ के एक मुस्लिम पिट्ठू की है, जो एक हिन्दू तीर्थ-यात्री लड़की के केदारनाथ की मशहूर बाढ़ में फंस जाने पर उसकी जान बचाता है। इस हादसे के बाद वह हिन्दू लड़की मुस्लिम पिट्ठू से प्रेम करने लगती है। पीके के बाद सुशांत सिंह राजपूत दूसरी बार मुस्लिम किरदार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment