डेज़ी शाह ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सलमान खान जैसे बॉक्स ऑफिस के सुल्तान की फिल्म जय हो से की थी। इरोटिक ड्रामा फिल्म हेट स्टोरी ३ में वह करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ उत्तेजक हावभाव दिखा रही थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली एक दूसरी एक्ट्रेस ज़रीन खान भी थी। अब वह एक बिलकुल नए एक्टर ऋषि भूटानी के साथ राम रतन कर रही है। वह फिल्म में राम (ऋषि भूटानी) की रतन बनी हैं। सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद बिलकुल नए एक्टर के साथ फिल्म करना क्या सन्देश देता है ? बताती हैं डेज़ी शाह, "मैंने इस फिल्म को दो कारणों से किया है। पहला इस फिल्म का विषय काफी अनोखा है। दूसरा बड़ा कारण फिल्म के निर्देशक गोविन्द सकारिया हैं, जिन्होंने गुजराती में कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता भी काफी सहयोग करने वाले लोग हैं। ऎसी फिल्म कौन नहीं करना चाहेगा।" ६ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म राम रतन का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ, जहाँ फिल्म के सभी सितारे मौजूद थे। राम रतन एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 September 2017
राम की रतन डेज़ी शाह
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment