फिल्म दर फिल्म बढती चली गई। उन्हें अपनी ज़्यादातर फिल्मों गोरे साहब (अँगरेज़) के किरदार मिले। उनहोने साउथ में भी कुछ फ़िल्में की। वह २०१७ में रिलीज़ फिल्म रीड्रम में एरिक फर्नांडीज़ और सरगोशियां में एलन आल्टर के किरदार कर रहे थे। आजकल, उन्हें सीरियल रिश्तों का चक्रव्यूह गुरूजी की भूमिका में देखा जा रहा था । वह सम्मानित पत्रकार ही थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू भी किया था। फिल्म अमर अकबर अन्थोनी में उन्होंने अभिनेता जीवन के जुड़वा भाई के लिए डबिंग की थी। वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की कास्ट में शामिल किये गए थे। अलविदा गोरा साहब ! तुम बहुत याद आओगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 30 September 2017
अलविदा बॉलीवुड के गोरा साहब !
फिल्म दर फिल्म बढती चली गई। उन्हें अपनी ज़्यादातर फिल्मों गोरे साहब (अँगरेज़) के किरदार मिले। उनहोने साउथ में भी कुछ फ़िल्में की। वह २०१७ में रिलीज़ फिल्म रीड्रम में एरिक फर्नांडीज़ और सरगोशियां में एलन आल्टर के किरदार कर रहे थे। आजकल, उन्हें सीरियल रिश्तों का चक्रव्यूह गुरूजी की भूमिका में देखा जा रहा था । वह सम्मानित पत्रकार ही थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू भी किया था। फिल्म अमर अकबर अन्थोनी में उन्होंने अभिनेता जीवन के जुड़वा भाई के लिए डबिंग की थी। वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की कास्ट में शामिल किये गए थे। अलविदा गोरा साहब ! तुम बहुत याद आओगे।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment