चौंकाने वाली खबर है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेस ३ को न कह दी है। रेस ३ टिप्स की सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ ने इस फिल्म को इंकार करने की हिम्मत कैसे की ? २०१२ में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से फिल्म डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म में सह नायक वरुण धवन कहाँ से कहाँ निकल चुके हैं। यहाँ तक कि फिल्म में इन दोनों की नायिका आलिया भट्ट का करियर भी राकेट की तरह उड़ रहा है। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे हैं। उनकी पिछली दो सोलो हीरो फ़िल्में बार बार देखो और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क चुकी हैं। ऐसे में उनके पास मल्टी स्टार्रर फिल्म करना ही विकल्प था। इसके बावजूद उनका सलमान खान के साथ रेस ३ को ठुकराने चौंकाने वाला फैसला लगता है। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब्बास-मुस्तान की लिखी पटकथा पसंद नहीं आई थी। इसलिए, उन्होंने फिल्म को नकारना ही ठीक समझा। जहाँ तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की दूसरी फिल्मों का सवाल है, सिद्धार्थ की ड्रामा फिल्म ऐयारी और इत्तेफ़ाक़ रिलीज़ होनी है। ऐयारी को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की विज्ञान फंतासी में २.० से मुक़ाबला करना होगा। इस फिल्म में ब्रदर्स में सिद्धार्थ के भाई बने अभिनेता अक्षय कुमार विलेन के किरदार में है। दूसरी फिल्म इत्तफ़ाक़ ३ नवंबर को बतौर सोलो फिल्म ही रिलीज़ होगी। पहले ऐयारी का मुक़ाबला लव रंजन की कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ हो रहा था। लेकिन, अब लव रंजन की फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 28 September 2017
सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसंद नहीं आई रेस ३ की स्क्रिप्ट
Labels:
Siddharth Malhotra,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment