सोमवार (२५ सितम्बर) से डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अवतार की चारों सीक्वल फिल्मों की शूटिंग मेनहट्टन बीच पर एक साथ शुरू कर दी है । यह सीक्वल १८ दिसम्बर २००९ को रिलीज़ फिल्म अवतार के हैं। इन चारों सीक्वल के निर्माण के लिए फिलहाल एक बिलियन डॉलर का बजट रखा गया है। अवतार (२००९) का निर्माण २३७ मिलियन डॉलर के भारी बजट से किया गया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २.७८ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया है। यह फिल्म दुनिया के विभिन्न देशों में ३४ हफ्ते में २३८ दिनों तक चलती रही थी। फिल्म ३४६१ थिएटरों में रिलीज़ हुई थी। अवतार सीक्वलों के बारे में खबर है कि इन फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स पर वेटा डिजिटल ने काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया है। अवतार के विज़ुअल इफेक्ट्स भी वेटा ने ही तैयार किये थे। जिन दर्शकों ने अवतार देखी है, उनके लिए उत्साहजनक उत्सुकता पैदा करने वाली खबर यह है कि सीक्वल फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स कहीं बहुत ज़्यादा एडवांस और प्रभावशाली होंगे। जेम्स कैमरून कहते हैं, "मैंने दुनिया के श्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को डिज़ाइन करने के लिए टीम में शामिल किया है। इसलिए, फिल्म में बिम्ब सृजन की ऎसी प्रचुरता होगी, जिनकी कल्पना आज लोग नहीं कर सकते। लेकिन, मैं तभी सच साबित होऊंगा, जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे।" अवतार की पहली सीक्वल यानि अवतार २ तीन साल बाद यानि १८ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 27 September 2017
अवतार के सीक्वल की शूटिंग शुरू
Labels:
Avatar sequels,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment