नीरज मालवीय के लिए यॉक बिलकुल अलग सा अनुभव रहा। राम मिलायी जोड़ी, एक हजारों में मेरी बहना है, एक मुट्ठी आसमान, तेरे शहर में और मेरे अंगने जैसे टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके नीरज कुछ हट कर करना चाहते थे। शॉर्ट फिल्म यॉक उन्हें कुछ अलग सा प्रोजेक्ट लगा। क्योंकि, यह उनकी पहली शार्ट फिल्म थी, नीरज को फिल्म का विषय बड़ा अच्छा लगा था। नीरज कहते हैं, "जब मैं अंश मेहता (फिल्म के डायरेक्टर) से मिला, उन्होंने मुझे कहानी सुनाई तो मैं उत्तेजित हुआ। बड़ा प्यारा प्रोजेक्ट है यह।" राजन शाही की यह फिल्म इंटरनेट के दर्शकों के लिए हैं। आजकल शॉर्ट फिल्मों का ट्रेंड चल निकला है। इंटरनेट पर ऎसी फिल्मों को देखने में दर्शकों की रूचि भी काफी होती है। यह फिल्म इस शुक्रवार इंटरनेट पर देखी जा सकेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 14 September 2017
नीरज मालवीय की शार्ट !
Labels:
शार्ट फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment