पिछले दिनों, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने छह बच्चों के साथ पहुंची थी। इस फेस्टिवल में जोली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म फर्स्ट दे किल्ड माय फादर की स्क्रीनिंग हुई थी। काली ड्रेस में शानदार नज़र आ रही एंजेलिना अपने बच्चों और फिल्म की स्टार कास्ट के साथ बेहद खुश नज़र आ रही थी। जोली की यह फिल्म कंबोडिया में खमेर रूज़ शासन के दौरान जनता पर ढाये गए अत्याचार की आप बीती है। यह फिल्म कंबोडिया की मानवाधिकार कार्यकर्ता लौंग ऊंग के संस्मरणों पर आधारित है। फिल्म फर्स्ट दे किल्ड माय फादर नेटफ्लिक्स पर आज (१५ सितम्बर) को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 September 2017
टिफ में एंजेलिना जोली की फिल्म
Labels:
Angelina Jolie,
हॉलीवुड
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment