भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Angelina Jolie. Show all posts
Showing posts with label Angelina Jolie. Show all posts
Wednesday, 2 October 2019
Maleficent: Mistress Of Evil में Angelina Jolie के किरदार में Aishwarya Rai Bachchan
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
Angelina Jolie,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 6 August 2019
Disney की फिल्म Maleficent: Mistress of Evil का पोस्टर
Labels:
Angelina Jolie,
Disney,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 28 April 2019
बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !
तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।
दक्षिण में पूजा !
लेकिन, दक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।
हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं। हाउसफुल ४ में, जहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैं, वहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा। पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !
मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगर, तेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।
बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्म, उनकी छवि के खिलाफ होगी। इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडर, एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी। इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।
महेश मांजरेकर की पॉवर, श्रुति हासन गैंगस्टर- क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Angelina Jolie,
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
Sajid Nadiadwala,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 27 March 2019
दुष्ट परी रानी की भूमिका में एंजेलिना जोली की वापसी !
हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) की डिज्नी के किरदार, मूर्स की दुष्ट परी रानी मलेफिसेंट की भूमिका में वापसी हो रही है ।
वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की, लेखक चार्ल्स पेरॉल्ट की परिकथा ला बेलेउ बॉइस डॉर्मेंट तथा डिज्नी की १९५९ की एनीमेशन फिल्म स्लीपिंग ब्यूटी के, राजकुमारी लिएला से खराब सम्बन्ध रखने वाली रानी पर आधारित फिल्म मलेफिसेंट २०१४ में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म में, एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने दुष्ट रानी की भूमिका की थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म को ७५८.५ मिलियन का लाइफटाइम ग्रॉस मिला था।
अब मलेफिसेंट का सीक्वल मलेफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ़ ईविल रिलीज़ होने जा रहा है।
इस सीक्वल फिल्म की कहानी मलेफिसेंट और राजकुमारी ऑरोरा के तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद मूर्स को बचाने के लिए गठजोड़ की कहानी है।
इस फिल्म में एंजेलिना जोली की शीर्षक भूमिका के अलावा एले फैनिंग, सैम राईले, इमेल्डा स्टैंटन, जूनो टेम्पल और लेस्ली मनविले, अपनी मूल फिल्म मलेफिसेंट की अपनी भूमिकाये कर रहे हैं।
फिल्म मलेफिसेंट में प्रिंस फिलिप की भूमिका करने वाले ब्रेंटन थ्वैट्स की जगह हैरिस डिकिंसन ने ले ली है। फिल्म में, मिशेल फीफर, एड स्क्रीन और चीवेटेल इजिओफोर को फिल्म के नए किरदारों के लिए लिया गया है।
मलेफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ़ ईविल १८ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।
बाहुबली प्रभास ने घटाया साहो के लिए वजन- क्लिक करें
बाहुबली प्रभास ने घटाया साहो के लिए वजन- क्लिक करें
Labels:
Angelina Jolie,
Hollywood,
खबर चटपटी,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 7 March 2019
दुष्ट परी रानी मलेफिसेंट की भूमिका में एंजेलिना जोली की वापसी !
हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एंजेलिना जोली की डिज्नी के किरदार,
मूर्स की दुष्ट परी रानी मलेफिसेंट की भूमिका में वापसी हो रही है ।
वाल्ट
डिज्नी पिक्चर्स की, लेखक
चार्ल्स पेरॉल्ट की परिकथा ला बेलेउ
बॉइस डॉर्मेंट तथा डिज्नी की १९५९ की एनीमेशन फिल्म स्लीपिंग ब्यूटी के,
राजकुमारी लिएला से खराब सम्बन्ध रखने वाली रानी पर आधारित फिल्म
मलेफिसेंट २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस
फिल्म में, एंजेलिना जोली ने दुष्ट रानी की भूमिका की
थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म को ७५८.५ मिलियन का लाइफटाइम ग्रॉस मिला
था।
अब मलेफिसेंट का सीक्वल मलेफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ़ ईविल रिलीज़ होने जा रहा
है।
इस सीक्वल फिल्म की कहानी मलेफिसेंट
और राजकुमारी ऑरोरा के तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद मूर्स को बचाने के लिए गठजोड़ की कहानी
है।
इस फिल्म में एंजेलिना जोली की शीर्षक
भूमिका के अलावा एले फैनिंग, सैम राईले,
इमेल्डा स्टैंटन, जूनो टेम्पल और लेस्ली मनविले,
अपनी मूल फिल्म मलेफिसेंट की अपनी भूमिकाये कर रहे हैं।
फिल्म मलेफिसेंट में प्रिंस फिलिप की भूमिका
करने वाले ब्रेंटन थ्वैट्स की जगह हैरिस डिकिंसन ने ले ली है।
फिल्म में, मिशेल फीफर,
एड स्क्रीन और चीवेटेल इजिओफोर को फिल्म के नए किरदारों के लिए लिया गया
है।
मलेफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ़ ईविल १८ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।
साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म ब्राइटबर्न का ट्रेलर - क्लिक करें
Labels:
Angelina Jolie,
Hollywood,
नई फिल्म,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 15 September 2017
टिफ में एंजेलिना जोली की फिल्म
पिछले दिनों, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने छह बच्चों के साथ पहुंची थी। इस फेस्टिवल में जोली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म फर्स्ट दे किल्ड माय फादर की स्क्रीनिंग हुई थी। काली ड्रेस में शानदार नज़र आ रही एंजेलिना अपने बच्चों और फिल्म की स्टार कास्ट के साथ बेहद खुश नज़र आ रही थी। जोली की यह फिल्म कंबोडिया में खमेर रूज़ शासन के दौरान जनता पर ढाये गए अत्याचार की आप बीती है। यह फिल्म कंबोडिया की मानवाधिकार कार्यकर्ता लौंग ऊंग के संस्मरणों पर आधारित है। फिल्म फर्स्ट दे किल्ड माय फादर नेटफ्लिक्स पर आज (१५ सितम्बर) को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Angelina Jolie,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)