Showing posts with label Disney. Show all posts
Showing posts with label Disney. Show all posts

Tuesday 6 July 2021

डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर १३ अगस्त से भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया


 

भारत-पाकिस्तान के बीच १९७१ में लड़े गए युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं ने सूझबूझ और साहस का परिचय दिया था. ऐसी ही सूझबूझ भुज में भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर समीर कार्निक ने दिखाई थी.


पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में भुज में वायुसेना की हवाई पट्टी नष्ट हो गई थी. पाकिस्तान को मात देने के लिए इस हवाई पट्टी का ठीक होना और इस पर सेना के जहाज़ों का उड़ना और उतरना काफी ज़रूरी था.


ऐसे समय में समीर कार्निक ने गाँव के स्थानीय लोगों को प्रेरित कर, उनसे बमबारी के बीच हवाई पट्टी की मरम्मत कराई.


इसी घटना पर निर्देशक अभिषेक दुधिया की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया है. इस फिल्म में समीर कार्निक की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं. समीर को सहयोग देने वाले दूसरे लोगों की भूमिका संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर कर रहे हैं.


यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर १३ अगस्त २०२१ से स्ट्रीम होगी. फिल्म का ट्रेलर १२ जुलाई को स्ट्रीम होने जा रहा है.

Tuesday 15 June 2021

नशे का कारोबार करेंगी Radhika Madan



पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगाम वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है.


वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है. वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी.


सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है.


डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी. वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है.


राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है.  

Wednesday 9 June 2021

Disney Plus Hot Star पर Ajay Devgan की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया



अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भारत और पाकिस्तान के बीच १९७१ में हुए युद्ध के दौरान की है. इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा भुज में पाकिस्तान की हवाई हमले में ध्वस्त सेना के हवाई अड्डे की गाँव वालों की सहायता से मरम्मत कराने की साहसिक कहानी है.


यह फिल्म लम्बे समय से सिनेमाघरों में रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रही थी. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन और उसके बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर पहले इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो सकी.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अजय देवगन की २०२० में प्रदर्शित तानाजी द अनसंग वारियर के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है. तानाजी के बाद, अजय देवगन की निर्माता के रूप में तीन फ़िल्में त्रिभंगा, छलांग और द बिग बुल प्रदर्शित हुई हैं. वह अक्षय कुमार की निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. उनका गंगुबाई काठियावाड़ी और बहुभाषी फिल्म आरआरआर में क्रमशः कैमिया और एक्सटेंडेड कैमियो है.


अजय देवगन की तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका वाली मैदान के अलावा थैंक गॉड और मेडे की शूटिंग चल रही है.


भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष, इहना ढिल्लों, आदि बहुत विशेष भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं. फिल्म को रितेश शाह के साथ अभिषेक ने ही लिखा है.


Sunday 9 May 2021

Rave reviews pour in for Rasika Dugal's performance in Out Of Love Season 2


Actor Rasika Dugal has solidified her digital presence as the streaming boom has caught on with the entertainment industry in India. The powerhouse performer has now hit the OTT scene with the second season of Out Of Love and proved her versatility by reprising the role of Dr Meera Kapoor.

 

The Out Of Love actor has been amassing tremendously positive reviews for her portrayal of a head-strong single mother, who is braving up to the circumstances that result from a failed marriage. In the second season of the series, Dr Meera Kapoor's (Rasika) ex-husband is back in her life  to reconcile his relationship with their teenager son. In the course of the episodes, viewers witness how that bodes for Meera. Anchoring the second season, as the protagonist undergoes varied emotions, Rasika captivates the attention of the viewers and the critics adding  exponentially to its must-watch factor.

 

On being asked her response to the positive reviews for the series, Rasika says “its always very heart warming when viewers appreciate a piece of work that you have been a part of creating. I am so grateful for that warmth especially in times like these. The beauty of the Nilgiris and the creative exchange with my co- actors during the shoot of season 2 will always remain with me "

 

Dugal's upcoming projects include Delhi Crime Season 2 and Lord Curzon Ki Haveli.

Tuesday 16 March 2021

Disney Plus Hot Star पर ८ अप्रैल से The Big Bull



अब अभिषेक बच्चन १९९२ में कुख्यात शेयर घोटाला करने वाले हर्षद मेहता बने नज़र आयेंगे. उनका यह रूप ८ अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही फिल्म द बिग बुल में देखने को मिलेगा.


सोनी लाइव पर ९ अक्टूबर २०२० से स्ट्रीम स्कैम १९९२ के बाद, दूसरा मौका होगा, जब ओटीटी के दर्शक हर्षद मेहता को अभिषेक बच्चन के रूप में देखेंगे. स्कैम १९९२ में यह भूमिका प्रतिक गाँधी ने की थी. उन्हें इस भूमिका के लिए काफी पसंद किया गया था.


अभिषेक बच्चन का हर्षद मेहता पिछले साल ही नज़र आ जाता, अगर सीरीज स्कैम १९९२ को रिलीज़ न कर दिया गया होता. एक ही किरदार को परदे पर लगातार लाने के अपने खतरे होते हैं, इसलिए अजय देवगन सहित बिग बुल के निर्माताओं ने उस समय द बिग बुल की रिलीज़ टाल दी.


कूकी गुलाटी ने विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म प्रिंस का निर्माण किया था. द बिग बुल उनकी दूरी फिल्म है. स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका के लिए प्रतिक गाँधी को काफी प्रशंसा मिली थी. इसलिए अभिषेक बच्चन के सामने दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती होगी. अभिषेक की यही सफलता द बिग बुल को भी सफलता दिला सकती है.


Wednesday 3 February 2021

Akash Thosar dream role in 1962: The War In The Hills


~ Sairat-fame actor Akash Thosar will now be seen in a prominent role in this series

~ Inspired by true events, 1962: The War in the Hills will release on 26th February 2021 exclusively for subscribers of Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium

 

Akash Thosar who rose to instant fame across India after the success of marathi-movie Sairat will now be seen in a pivotal role in upcoming war-epic 1962: The War In The Hills. Directed by Mahesh Manjrekar, the series also stars Abhay Deol and Sumeet Vyas amongst many other prominent actors - details of which will be announced soon. The Hotstar Specials series - 1962: The War in the Hills is inspired by true events and narrates an untold story of bravery and valour and how an army of 125 indians stood against 3000 chinese.

 

Akash Thosar who will be seen as one of the bravehearts, recently revealed that his childhood dream was to join the armed forces. He said, “The series  1962: The War in the Hills is a dream project for me! Ever since I was a child, I had a dream of joining the Indian Army and I had also tried giving my tests twice to get selected before getting into the movie industry. Not only an army officer but I also tried to enroll myself in the police services. If I wasn’t an actor, my career was definite to be joining the forces to protect our country.”

 

He further added, “The first time I was given an opportunity to play the role of an army soldier, my heart was filled with happiness and pride. If not in real life, I was glad to be wearing the uniform in my reel life. Whenever I wore the uniform I felt differently,  as if I was actually a part of the army and would look at myself that way”

 

Akash Thosar will essay the role of Kishan who is part of the battalion led by Major Suraj Singh (Abhay Deol). Hotstar Specials presents 1962: The War In The Hills is slated for release on 26th February 2021 only on Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium.

 

Catch 1962: The War in the Hills only on Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium

Tuesday 22 December 2020

5 reasons that make Criminal Justice: Behind Closed Doors the most anticipated show



Pankaj Tripathi is reprising his role as lawyer Madhav Mishra in Criminal Justice: Behind Closed Doors, launching 24th December on Disney+ Hotstar

 

After the runaway success of Criminal Justice last year, Hotstar Specials is all set to entertain audiences with its next chapter in the franchise titled Criminal Justice: Behind Closed Doors. Pankaj Tripathi is returning to portray the role of lawyer Madhav Mishra, who is fighting the toughest case of his career along with Nikhat Hussain, once again being portrayed by Anupriya Goenka. The duo is defending the prime accused Anu Chandra, portrayed by Kirti Kulhari, who has confessed to stabbing her husband, an eminent lawyer - Bikram Chandra and is guilty in the eyes of law. While many believe it to be an open-and-shut case, Anu’s subsequent silence and unwillingness to defend herself begs the question - is there more to the case than what meets the eye?

 

Watch the drama unveil in the highly-anticipated 8-part courtroom drama, launching on 24th December 2020 in 7 languages on Disney+ Hotstar VIP; here are five of the many reasons that make Criminal Justice: Behind Closed Doors a must watch.

 

1.  Mishraji is back!

One of the most loved actors Pankaj Tripathi is returning to portray a character that has made an impression on audiences – that of lawyer Madhav Mishra. This time around, the challenge at hand for Madhav Mishra is the toughest as his client is refusing to speak and because he is going against a formidable team that is defending an eminent lawyer. But Mishra ji is quite a makshifter, let’s see how he solves an open and shut case this time!

 

2.  Featuring strong and bold women

Criminal Justice: Behind Closed Doors is a stand-out courtroom drama as it focuses and centres around women, all with different personalities and different ways of dealing with their life and problems. The murder accused is a houswife, who has confessed to stabbing her husband and is guilty in the eyes of the law. Her defense team is joined by a lawyer Nikhat Hussain whose instinct as a woman tells her that there is more to Anu Chandra’s story, and that she is determined to find out about it.

 

3. An eye-opening narrative

Criminal Justice: Behind Closed Doors is a riveting story that will keep audiences engrossed till the very end. More so, the courtroom drama will raise questions on less-spoken societal issues, it will make its viewers more informed, and will also initiate conversations around whether the law is equipped to serve both men and women, equally. In fact, the makers even consulted a team of lawyers to ensure that they got the nuances and legal terminologies right, and did in-depth return to ensure that they told the story insightfully and sensitively.

 

4. Showcases life and ordeal of women in prison

Criminal Justice: Behind Closed Doors is one of the few stories in India to showcase the life and ordeal of women in prison. With only a limited number of resources available for reference, the makers had a challenging time recreating a women’s prison. However, the actors along with directors Rohan Sippy and Arjun Mukerjee have lauded the design team’s work on building a set that looks exactly like a real jail, with actor Shilpa Shukla even saying that it helped her get into the skin of her character Ishani Nath.

 

5. Ensemble cast with fine creators at the helm

An outstanding cast and crew team have brought this exceptional story to life, insightfully and sensitively. Along with Pankaj Tripathi, Kirti Kulhari and Anupriya Goenka, the cast in the show also includes powerhouse talents Ashish Vidyarthi, Deepti Naval, Jisshu Sengupta, Shilpa Shukla, Pankaj Saraswat, Ayaz Khan, Kalyanee Mulay, Ajeet Singh Palawat, Khushboo Atre, Tirrtha Murbadkar, and others. The 8-part courtroom drama series has been directed by Bollywood’s Rohan Sippy, Arjun Mukerjee, written by Apurva Asrani and produced by Applause Entertainment in association with BBC Studios.

 

What happened behind closed doors? Catch the drama unfold in Hotstar Specials presents Criminal Justice:  Behind Closed Doors, releasing on 24th December 2020 only on Disney+ Hotstar VIP

Sunday 20 December 2020

In Criminal Justice: Behind Closed Doors Mushkil hai Mishra ji



Highly anticipated series Hotstar Specials presents 'Criminal Justice: Behind Closed Doors' has hit the right note and created massive buzz in the entertainment industry. After the runaway success of Criminal Justice chapter 1 last year, this second chapter will be even more engaging and will showcase the unspoken sensitive societal issue faced by various women. This chapter will question the mere motive of the crime being committed and begs the question - what really happens behind closed doors?

The prime accused Anuradha Chandra has confessed to stabbing her husband, an eminent lawyer - Bikram Chandra and is guilty in the eyes of law. While many believe it to be an open-and-shut case, Anu’s subsequent silence and unwillingness to defend herself begs the question - is there more to the case than what meets the eye?

 

Here's what celebrity Ronit Roy, Rasika Dugal and Vikrant Massey has to say about the mystery that's about to unfold in the coming week.

 

Ronit Roy, "Husband ka murder, aur suna hai aapki client confess kar chuki hai

@Tripathiipankaj Itne complicated case ke liye Madhav Mishraji ko all the best. Ab dekhna hai ki aap Anu Chandra ko kaise bachate hain. Mujhe toh lag raha hai iss baar Mushkil hai, Mishraji"

Link : https://twitter.com/RonitBoseRoy/status/1340198175513038848?s=20

 

Rasika Dugal, "@Tripathiipankaj iss case ke saamne toh aapka pichla case baayein haath ka khel lag raha hai. Victim desh ka sabse bada lawyer, aur aapki client ne murder ka confession de diya hai. Case toh poora dekhna padega, lekin Anu Chandra ko bachana bohot Mushkil hai, Mishraji".

Link : https://twitter.com/RasikaDugal/status/1340197979739750406?s=20

 

Vikrant Massey, "@TripathiiPankaj Last time at least maine saaf saaf deny toh kiya tha, lekin iss bar toh aapki client ne confess hi kar diya, evidence bhi hai aur eye-witness bhi. Kaise bachaenge Anu Chandra ko? Iss baar Mushkil hai, Mishraji!”

Link: https://twitter.com/masseysahib/status/1340234932216496128?s=24

 

And here's what Mishra ji aka Pankaj Tripathi has to say about 'Mushkil hai Mishra ji', "Bhai @RonitBoseRoy @Masseysahib @RasikaDugal

Challenge accepted! Aap bhool rahe hain, innocent until proven guilty! Aur baaki sab, no #mushkilhaimishraji memes please".

Link :  https://twitter.com/TripathiiPankaj/status/1340257143044247552?s=20 

 

The powerhouse talents in the show are Pankaj Tripathi, Kirti Kulhari, Anupriya Goenka, Ashish Vidyarthi, Jisshu Sengupta, Shilpa Shukla, Pankaj Saraswat, Deepti Naval, Mita Vashisht. Ayaz Khan, Kalyanee Mulay, Ajeet Singh Palawat, Khushboo Atre, Tirrtha Murbadkar, and others. The  8-part courtroom drama series has been directed by Bollywood’s Rohan Sippy, Arjun Mukerjee and written by Apurva Asrani; and is set to launch in 7 languages on Disney+ Hotstar VIP.

 

What happened behind closed doors? Catch the drama unfold in Hotstar Specials presents Criminal Justice: Behind Closed Doors, launching 24th December 2020 only on Disney+ Hotstar VIP

Saturday 24 October 2020

काजल अगरवाल का भयावना लाइव टेलीकास्ट !


शादी की खबरों के बीच साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अगरवाल का वेब डेब्यू होने जा रहा है. काजल का यह वेब डेब्यू डरावना होगा. डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही सीरीज लाइव टेलीकास्ट दर्शकों को घर बैठे डराएगी.



वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म की कहानी कुछ फिल्मकारों की है, जो अपने कैमरे से परानार्मल गतिविधियों को फिल्माना चाहते है. परन्तु, इस चक्कर में वह खुद ही आत्माओं के चक्कर में फंस जाते हैं. इस सीरीज में काजल अगरवाल के अलावा वैभव और आनंदी की भूमिका भी प्रमुख है.



लाइव टेलीकास्ट, काजल के अलावा सीरीज के निर्देशक वेंकट प्रभु का भी डिजिटल डेब्यू है. प्रभु ने स्पोर्ट्स फिल्म चेन्नई ६०००२८ पार्ट १ और पार्ट २ के अलावा सरोज, मंकथा और गोवा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वह इस सीरीज से पहली बार हॉरर शैली में हाथ आजमा रहे हैं. काजल के लिए भी यह सीरीज नया अनुभव साबित होगी. यह सीरीज तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांगला और मराठी में भी उपलब्ध होगी.  

Sunday 11 October 2020

क्या दिवाली का पटाखा साबित हो सकेगी यह Laxmmi Bomb ?


अक्षय कुमार की, डिज़्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने जा रही  हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर शुक्रवार को जारी हुआ। इस ट्रेलर  अक्षय कुमार के किरदार के अलावा किआरा अडवाणी तथा दूसरे अन्य किरदार नज़र आते हैं।  अक्षय कुमार की इस फिल्म में भय, भूत और हास्य के जरिये दर्शकों को हंसाने और डराने की कोशिश की गई है।


 
अक्षय कुमार की यह फिल्म, राघव लॉरेंस अभिनीत और निर्देीशित मुनि सीरीज की दो फिल्मों को मिला कर बनाई गई है। इस सीरीज में, राघव लॉरेंस ने फिल्म का निर्देशन भी किया था तथा फिल्म के मुख्य चरित्र गणेश की भूमिका भी की थी।  छोटे बजट की इस फिल्म मुनि (२००७) को बड़ी सफलता मिल थी।  बाद में मुनि सीरीज में मुनि २ कंचना (२०११), कंचना २ गंगा (२०१५) और कंचना ३ (२०१९) जैसी फ़िल्में बनाई गई। इन सभी फिल्मों में राघव लॉरेंस ने दिलचस्प भूमिकाये की थी।



दिलचस्प तथ्य यह है कि मुनि सीरीज की  पहली फिल्म २००७ में रिलीज़ हुई थी। इस साल, अक्षय कुमार ने भी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी।  इस साल अक्षय कुमार की रिलीज़  नमस्ते लंदन, हे बेबी और वेलकम को भी सफलता हासिल हुई।  चूंकि, अक्षय कुमार सफलता के घोड़े पर  सवार थे। इसलिए उनकी नज़र राघव लॉरेंस की फिल्म पर नहीं पड़ी।



रीमेक फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर बहुत प्रभावशाली नहीं तो बहुत खराब भी नहीं है।  इसे ठीकठाक ट्रेलर कहा जाना उपयुक्त  होगा। अक्षय कुमार ज़्यादातर हाइपर होते नज़र आये।  उनके अभिनय में बासीपन है।  हो सकता है कि कुछ दर्शकों को भूल भुलैया के दृश्यों की  याद आ जाए।  शायद यहाँ अक्षय  कुमार का प्रभाव काम कर रहा था।


फिल्म  लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर
, ९ नवंबर को दीवाली के उत्सव के दौरान डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए कितने दर्शक  पाता है ? परन्तुफिल्म के ट्रेलर को २४ घंटे में ७ करोड़ दर्शकों ने देखा जैसे दावे फिल्म पत्रकार करते  नज़र आये ।  हालाँकि, यह बिलकुल झूठा दावा था। उधर यह भी  दावा किया गया कि लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को कीर्तिमान नापसन्दगी मिली।  हालाँकि, सड़क २ को मिली नापसंदगी के छाछ से जले डिज्नी स्टूडियो ने फ़िल्म के ट्रेलर  को लॉक कर दिया था ताकि पसंदगी  और नापसंदगी दर्ज न हो सके।

Tuesday 15 September 2020

आईपीएल से भयभीत बॉलीवुड के सुपरस्टार !

खबर थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अक्षय कुमार के जन्मदिन ९ सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होगी. फिर खबर आई कि यह फिल्म ९ सितम्बर से स्ट्रीम नहीं होगी. कारण यह दिया गया कि फिल्म का पैच वर्क बाकी है. कुछ ऎसी ही दलील अजय देवगन की वॉर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा अभिषेक बच्चन की बायोपिक फिल्म द बुल के लिए भी दी गई कि इन फिल्मों का पैच वर्क बाकी है. इसलिए यह फ़िल्में ज़ल्द ही रिलीज़ नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अब वास्तविकता सामने आ गई है.

भारत का आईपीएल, यूनाइटेड अरब अमीरात में १९ सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच ८ नवम्बर तक खेले जायेंगे. बॉलीवुड, हमेशा से आईपीएल से खौफ खाता रहा है. वास्तव में भी आईपीएल के दौरान बड़े बड़े सुपर स्टारों वाली फिल्मों के सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी टोटा रहा है. डिज्नी हॉट स्टार के अधिकारीयों को भी ऐसा लगता है कि अगर, इन तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जाएगा तो इन्हें दर्शकों का भारी टोटा हो जाएगा. इसलिए इन फिल्मों की रिलीज़ आईपीएल का सीजन ख़त्म हो जाने के बाद किये जाने का फैसला कर लिया गया है. इसके अनुसार दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब स्ट्रीम होगी. इसके बाद दिसम्बर में अजय देवगन की फिल्म भुज स्ट्रीम होने लगेगी. द बिग बुल का नंबर इसके बाद ही आ पायेगा.

Tuesday 8 September 2020

हॉटस्टार पर शुरू होगा होस्टेजेज का दूसरा सीजन

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होस्टेजेज का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। सुधीर मिश्र निर्देशित होस्टेजेज २ का प्रसारण ९ सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इसका ऐलान, एक्टर रोनित रॉय ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो पोस्ट कर किया।

मुख्यमंत्री को मारने के लिए होस्टेजेससुधीर मिश्र निर्देशित थ्रिलर सीरीज होस्टेजेज का पहला सीजन २३ सितम्बर २०१३ से स्ट्रीम हुआ था। होस्टेजेज की उतार चढ़ाव, थ्रिल और रहस्य से भरी कहानी में डॉक्टर मीरा आनंद को अपना परिवार बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री खुशवंत हांडा को ऑपरेशन टेबल पर ही मारना होगा। उसका परिवार बंधक बना लिया गया है। इस सीजन का अंत रहस्यात्मक था। इससे ऐसा लगता था कि होस्टेजेज का दूसरा सीजन भी स्ट्रीम होगा।

होस्टेजेस २ का गहरा रहस्य - रोनित रॉय के विडियो के अनुसार, सीजन २ ज्यादा बड़ी योजना के साथ ज्यादा रहस्य भरा होगा। पहले सीजन में, मुख्य मंत्री को मारने का जिम्मा डॉक्टर आनंद को दिया गया था। लेकिन, मुख्यमंत्री ज़िंदा है। रोनित रॉय इसे बताते हुए, कहते हैं कि हांडा मेरे कब्ज़े में है। अब रोनित रॉय का किरदार क्या करेगा, यह होस्टेजेज २ का गहरा रहस्य है!

सूर्य शर्मा का नया चरित्र ! - पहले सीजन में डॉक्टर मीरा आनंद की भूमिका में टिस्का चोपड़ा और मुख्य मंत्री हांडा की भूमिका में दलीप ताहिल दूसरे सीजन में भी अपनी मूल भूमिका में हैं। रोनित रॉय, एसपी पृथ्वी सिंह की भूमिका फिर करेंगे। बताते हैं कि इस शो में अभिनेता सूर्य शर्मा का नया चरित्र भी शामिल किया गया है। सूर्य शर्मा ने सोनी लाइव के शो अनदेखी में अभिनय किया है।


Tuesday 1 September 2020

Ronit Bose Roy reminiscing about Hostages season 1 ahead of the launch of season 2

A gripping crime thriller with unexpected twist, Hotstar Specials presents Hostages (Season 1) is the story of a renowned surgeon who is ordered to assassinate the chief minister, in exchange for the survival of her family who have been taken hostage. Directed by Sudhir Mishra, season 1 featured Tisca Chopra and Dalip Tahil in pivotal roles and was well received by audiences across the country.

Ronit Bose Roy reminisces ahead of the launch of season 2, talking about the most important moments from season 1, he says, "Season 1 was one amazing ride, every character had many  unseen layers, each character had a hidden agenda. I just loved the way it unfolded and I think season 2 has a lot more characters. It's faster than season 1, it more other way round, tables have turned in season 2.

He further adds, "I feel season 2 is much bigger than season1. It has all the revelations, all the questions that were left unanswered in season1 and I think season 2 is answering all those questions"

Recap Video :  https://www.instagram.com/p/CEjkp9YDlqI/

Hotstar Specials Hostages season 2 is set to launch on 9th September on Disney+ Hotstar VIP

Tuesday 28 July 2020

इस शुक्रवार ओटीटी पर दिलचस्प टकराव

आम तौर पर निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लगी होती है। अगर किसी शुक्रवार एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ हो रही होती है तो मुक़ाबला दिलचस्प हो जाता है।  परन्तु, पिछले चार महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला नहीं हो रहा। लेकिन, अब ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे मुक़ाबलों के गवाह बनने जा रहे हैं। इस शुक्रवार चार ओटीटी प्लेटफार्म पर चार नई हिंदी फ़िल्में स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शक, इनमे से किस एक्टर फिल्म सबसे पहले देखना चाहेंगे, अनुमान लगाए जा  रहे है 
अमेज़न प्राइम पर शकुंतला देवी
विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जोशुआ सेनगुप्ता जैसे सितारों के कारण बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म ८ मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी थी। परन्तु, अब यह अमेज़न प्राइम पर ३१ जुलाई से देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स पर रात अकेली है
विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन रात अकेली है से पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। उनकी इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धुलिया, छोटे शहर के एक राजनेता की हत्या की जांच करने के लिए बुलाये जाने की कहानी को अपने अभिनय से परदे पर उतारेंगे।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लूटकेस
राजेश कृष्णन भी लूटकेस से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़ और रसिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म में रुपयों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक नेता, एक पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर लगे हुए हैं। इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें कुणाल खेमू के कारण ही होंगी।
ज़ी५ पर यारा
चार अपराधी दोस्तों की यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। चार दोस्तों के अपराध की दुनिया में उतरने और उनके अंत  की इस कहानी में विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, आदि अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंच फिल्म अ गैंग स्टोरी की रीमेक है।
दिलचस्प स्थितियां
इन चार फिल्मों के कारण दिलचस्प  संयोग बन रहे हैं। लूटकेस राजेश कृष्णन और रात अकेली है हनी त्रेहन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शकुंतला देवी और यारा के कारण अमित साध खुद के ही मुक़ाबले में होंगे। तिग्मांशु धुलिया, फिल्म यारा से बतौर निर्देशक अपने रात अकेली है के एक्टर के खिलाफ नज़र आएंगे। है न दिलचस्प मुक़ाबला !  

Tuesday 21 July 2020

Netflix ने खोला मनोरंजन का पिटारा


नेटफ्लिक्स ने, जिन बॉलीवुड फिल्मों और ओरिजिनल को अपने बकेट में शामिल किया है, उनसे  प्लेटफार्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढेगा, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता। हालाँकि, इस बकेट में सितारों से भरी फ़िल्में भी हैं। लेकिन, यह तमाम फ़िल्में काफी समय से बन रही थी या किसी न किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पाई थी। इससे इन फिल्मों को मज़बूरी में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया माना जा सकता है। अलबत्ता, ओरिजिनल सीरीज से कुछ आशा बंध सकती है। यह सभी फ़िल्में और सीरीज इस साल के बाकी महीनों में स्ट्रीम होंगी।
१२ अगस्त को गुंजन सक्सेना
कारगिल युद्ध में अपनी एक साथी के साथ, युद्ध के बीच से घायल सैनिकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की दिलेरी दिखाने वाली वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना पर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल ऎसी फिल्म है, जिसकी स्ट्रीमिंग की तारीख़ भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दी है । जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की भूमिका वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत १२ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी।
लूडो - अनुराग बासु की अन्थोलोजी फिल्म चार लोगों का अनोखा का ड्रामा है, जिनकी जिंदगियां अनायास ही आपस में टकरा जाती हैं। यह भूमिकाये अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी ने की है।
तोरबाज़- अगर कोई नर्गिस फाखरी का प्रशंसक है तो उसके लिए खुशखबर है कि नर्गिस फाखरी तोरबाज़ में एक एनजीओ की सदस्य के तौर पर अफगानिस्तान में संजय दत्त के बेटे की खोज में मदद करती हैं, जिसे मानव बम बनाने के लिए उठा लिया गया है। यह फिल्म लम्बे समय से बन रही थी तथा इसकी रिलीज़ की तारीख़ भी नहीं तय हो पा रही थी। एक समय तो गिरीश मलिक की इस फिल्म को डब्बा बंद कर दिए जान की भी खबरें भी थी।
रात अकेली है- क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है का निर्देशन करने वाले हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज के सहायक रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, निशांत दाहिया और श्वेता त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में है। राधिका आप्टे को तो नेटफ्लिक्स की हीरोइन कहा जाता है। लेकिन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की प्रतिष्ठा भी ऐसे एक्टर की हो गई है, जिसकी फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है। नवाज़ की घूमकेतु और बोले चूड़ियाँ जैसी फ़िल्में सीधे डिजिटल माध्यम पर प्रसारित हुई है।
डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे- इस फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय दुनिया के फिल्म मेलों में दिखाई जाती है और वही से इन फिल्मों की रिपोर्टिंग होती है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे दो चचेरी बहनों की कहानी है, जो अपनी स्वतंत्रता की तलाश में है। इन भूमिकाओं को कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर ने किया है।

बॉम्बे रोज- इस फिल्म में कोई सजीव चरित्र नहीं। इसे ठेठ एनीमेशन फिल्म भी नहीं कहा जा सकता। गीतांजलि राव निर्देशित इस फिल्म को ६० कलाकारों ने १८ महीने की मेहनत से फूलवाले प्रेमी को कैनवास पर उतार कर कहानी की शक्ल दी है।
गिन्नी वेड्स सनी- इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गिन्नी और सनी यमी गौतम और विक्रांत मैसी बने हैं। सनी, परिवार की सहमति से शादी के लिए गिन्नी को देखने जाता है। पर गिन्नी साफ इनकार कर देती है। तब वह गिन्नी की माँ की मदद से गिन्नी का प्यार जीतता है। फिल्म के निर्देशक पुनीत खन्ना पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
त्रिभंगा- काजोल अभिनीत त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी टूटे परिवार की कहानी है। निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जैसी सशक्त अभिनेत्रियाँ अपने अभिनय के जौहर दिखाएंगी।
काली खुली- शबाना आज़मी की इस हॉरर फिल्मे पंजाब के एक गाँव की है। इसमे सत्यदीप मिश्र, संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा की प्रमुख भूमिकाये हैं।
सीरियस मैन- मनु जोसफ के उपन्यास पर ड्रामा फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर, श्वेता बासु प्रसाद नज़र आयेंगे।
क्लास ऑफ़ ८३- बॉबी देओल की इस वर्दी पहने फिल्म में पुलिस कर्मियों पर कैमरा फोकस किया गया है। इस फिल्म के निर्माता शाहरुख़ खान हैं।
एके वर्सेज एके- अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की इस अनोखी फिल्म में एक निर्देशक अपनी फिल्म को इनकार कर देने वाले एक्टर के साथ बिना उसकी जानकारी में आये फिल्म बनाता है।
अ सूटेबल बॉय, मिसमैचड तथा ३ दूसरी सीरीज
ओरिजिनल भारतीय कथानक वाली सीरीज के लिहाज़ से नेटफ्लिक्स का ऐलान उत्साह बढ़ाने वाला है। क्योंकिइसके तहत कुछ दिलचस्प कथानक देखने को मिलेंगे।
उम्रदराज़ तवायफ का रईस युवा से रोमांस
विक्रम सेठ के १९९३ में प्रकाशित उपन्यास अ सूटेबल बॉय पर मीरा नायर ने पिछले साल एक सीरीज बनानी शुरू की थी। नेटफ्लिक्स के लिए इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास हुई थी। इस फिल्म में तब्बू और ईशान खट्टर ने प्रमुख भूमिका की है। फिल्म में इनके अलावा तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, शहाणा गोस्वामी और नामित दास की भूमिकाये भी काफी ख़ास है। यह सीरीज इस साल किसी समय स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
मिसमैचड रोमांटिक जोड़ा 
मिसमैचड की कहानी युवा जोड़े की है, जो सब कुछ जानता है और नहीं भी जानता है। डिम्पल और ऋषि अनायास ही एक दुसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। प्यार उन्हें सिर्फ प्यार करना ही नहीं सिखाता, और भी बहुत कुछ सिखाता है। इसे नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में देख कर ही जान पायेंगे। इस सीरीज में डिंपल की भूमिका यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और ऋषि की भूमिका रोहित शराफ ने की है। इस सीरीज का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी ने किया है।
बॉम्बे बेगम और मसाबा मसाबा
सीरीज मसाबा मसाबा में वास्तविक माँ बेटी नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स से उनकी बेटी मसाबा गुप्ता, नील भूपलम के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। यह सीरीज मसाबा गुप्ता के जीवन से प्रेरित है। बॉम्बे बेगम, पुरुष प्रधान समाज में ५ महिलाओं की अपनी इच्छाओं और अपनी कठिनाइयों की कहानी है। पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद भिन्न आयु वर्ग की ५ महिलओं की भूमिका कर रही हैं। मेसी को भाग बेनी भाग कर दिया गया है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर की प्रमुख भूमिकाये हैं।