Tuesday, 15 April 2025

#Sivakarthikeyan की फिल्म #Madharasi का हिंदी में #DilMadharasi

 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, हिंदी का चाहे कितना विरोध करें,राज्य में हिंदी के विज्ञापन पटों पर,चाहे जितनी कालिख पोते.  किन्तु, तमिल फिल्मों के लिए हिंदी को अपनाना विवशता ही है. विशाल हिंदी पेटी के करोड़ों दर्शकों का प्यार पाना हर किसी का सपना होता है.




यही कारण है कि निर्देशक एआर मुरुगदोस (#ARMurugadoss) और अभिनेता शिव कार्तिकेयन (#Sivakarthikeyan) की फिल्म मद्रासी (#Madharasi) अर्थात मद्रासी व्यक्ति का हिंदी शीर्षक दिल पद्रसी  (#DilMadharasi) हो जाता है.





#Sivakarthikeyan,
विगत वर्ष ##Amaran से हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, इस बार मद्रासी बन कर हिंदी बोलते दिखाई देंगे.'





यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे #VidyutJammwal शिव के मद्रासी को चुनौती देते दिखाई देंगे.





यह फिल्म अब ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. किन्तु, हिंदी पेटी में इस फिल्म को #TigerShroff की फ्रैंचाइज़ी फिल्म #Baaghi4 की चुनौती का सामना करना होगा.





यहाँ बताते चलें कि मद्रासी के निर्देशक एआर मुरगादोस की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर ईद सप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. इसी फिल्म के साथ मद्रासी का ट्रेलर भी दिखाया गया था. किन्तु, जहाँ मद्रासी के ट्रेलर ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीँ फिल्म सिकंदर दर्शकों का प्यार नहीं पा सकी.

No comments: