Monday, 28 April 2025

#MadhurBhandarkar की #WivesofBollywood में #FatimaSanaShaikh

 


मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (#MadhurBhandarkar), फिल्म सत्ता, पेज ३, फैशन और हीरोइन से समाज को प्रभावित करने वाली राजनीति, पत्रकारिता, फैशन उद्योग और फिल्म अभिनेत्रियों पर निर्भीक और निर्मम टिप्पणियां दर्शकों के समक्ष बड़े परदे के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके है.




अब मधुर भंडारकर बॉलीवुड के अभिनेताओं के घरों में झांकने जा रहे है. इसके लिए, वह वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#WivesofBollywood) वाली फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म की घोषणा विगत वर्ष अक्टूबर में की गई थी. उस समय बॉलीवुड की पत्नियों के परदे के चेहरों के नाम नहीं बताये गए थे.




अब इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए मधुर भंडारकर ने अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख (#FatimaSanaShaikh) के नाम की घोषणा कर दी गई है. वह बॉलीवुड के किस अभिनेता की पत्नी की भूमिका करेंगी, इसका पता तभी चलेगा, जब शेष पत्नियों के स्क्रीन चेहरे घोषित किये जायेंगे.




वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड के निर्माता मधुर भंडारकर के साथ प्रणव जैन (#PranavJain) और सुयश पचौरी ( #SuyashPachauri) हैं.





आशा की जाती है कि मधुर भंडारकर की वाइव्स ऑफ बॉलीवुड, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की पत्नियों के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उनकी विलासिता, घोटाले और गपशप की झलक दिखाई देगी । यह फिल्म इन महिलाओं की ग्लैमरस लेकिन जटिल दुनिया की एक दिलचस्प खोज होगी।



इस फिल्म का उल्लेख करते समय #Netflix पर २०२०, २०२२ और २०२४ पर तीन सीजन में प्रसारित रियलिटी सीरीज फैबुलस वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#FabulousLivesofBollywoodWives) का स्मरण हो आता है. किन्तु, इस सीरीज को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली थी.

No comments: