Monday, 28 April 2025

#PrimeVideo पर सीरीज #GramChikitsalay

 


पंचायत की सफलता के बाद, निर्माता द वायरल फीवर (TVF) ग्रामीण भारत की बहुरंगी दुनिया के बाद एक कसबे पर केन्द्रित कॉमेडी-ड्रामा ग्राम चिकित्सालय ले कर आ रहा है. यह चिकित्सालय जीवन के वास्तविक आकर्षण को दर्शाएगा, जो एक शहर के डॉक्टर की विचित्र यात्रा पर केंद्रित है।



 

Amazon Prime Video ने Instagram पर इस नए शो का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "भटकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए #GramChikitsalayOnPrime, नई सीरीज़, 9 मई, 2025 से ।"





इस प्रकार से हिंदी सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय एक शहर के डॉक्टर के अनुभवों को दर्शाने वाली है कि वह किस प्रकार एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने के लिए खुद को ढालता है।




इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और अन्य कलाकारों का एक सशक्त दल ग्रामीण चिकित्सालय को साकार करता दिखाई देगा।

No comments: