#Netflix पर
स्ट्रीम हो रही फिल्म #JewelThiefOnNetflixको
देखने या देखने का निर्णय दर्शकों को लेना है। क्यों ? इसे जानिये !
इस फिल्म को क्यों देखिये -
ताकि आप जान सकें कि सशक्त अभिनय कर सकने वाला अभिनेता #JaideepAhlawat कितना घटिया अभिनय कर सकता है। वह अपने तरह से राजन
औलख के चरित्र को कर सकते थे। किन्तु, उनका राजन मिमिक्री बन कर रह गया। इतना सपाट अभिनय कर सकना भी जयदीप के वश में ही
हो सकता है।
कि आप जान सकें कि द बिग बुल और धोखा राउंड द कार्नर का
निर्देशन करने वाले कूकी गुलाटी तथा समय और रोमियो अकबर वाल्टर जैसी फिल्मो का
निर्देशन कर चुके लोगों ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
कि निकिता दत्ता बुरी तरह से अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर
खो चुकी है। उनके चेहरे पर भाव के बजाय बेभाव दौड़ते है। यहाँ तक कि वह सैफ को चुम्बन देते समय भी रोबोट
जैसा फील दे रही थी।
आप फिल्म को न देखें। क्योंकि, इस फिल्म का नायक सैफ अली खान है, जिसे अभिनय का क कहरा तक नहीं आता। अमृता सिंह के साथ बरसों वैवाहिक जीवन बिताने
के बावजूद अभिनय सीखने की कोशिश नहीं की।
फिल्म को न देखें क्योंकि फिल्म अशोक कुमार, देवानंद, वैजयंतीमाला और तनूजा की विजय आनंद निर्देशित डकैती थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ का नाम डुबोने वाली फिल्म है। इसमें कोई शक नहीं कि आज इस फिल्म से जुड़े तमाम स्वर्गीय आत्माओं कोई बेचैनी हो रही होगी।

No comments:
Post a Comment