Showing posts with label Madhur Bhandarkar. Show all posts
Showing posts with label Madhur Bhandarkar. Show all posts

Monday, 28 April 2025

#MadhurBhandarkar की #WivesofBollywood में #FatimaSanaShaikh

 


मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (#MadhurBhandarkar), फिल्म सत्ता, पेज ३, फैशन और हीरोइन से समाज को प्रभावित करने वाली राजनीति, पत्रकारिता, फैशन उद्योग और फिल्म अभिनेत्रियों पर निर्भीक और निर्मम टिप्पणियां दर्शकों के समक्ष बड़े परदे के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके है.




अब मधुर भंडारकर बॉलीवुड के अभिनेताओं के घरों में झांकने जा रहे है. इसके लिए, वह वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#WivesofBollywood) वाली फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म की घोषणा विगत वर्ष अक्टूबर में की गई थी. उस समय बॉलीवुड की पत्नियों के परदे के चेहरों के नाम नहीं बताये गए थे.




अब इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए मधुर भंडारकर ने अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख (#FatimaSanaShaikh) के नाम की घोषणा कर दी गई है. वह बॉलीवुड के किस अभिनेता की पत्नी की भूमिका करेंगी, इसका पता तभी चलेगा, जब शेष पत्नियों के स्क्रीन चेहरे घोषित किये जायेंगे.




वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड के निर्माता मधुर भंडारकर के साथ प्रणव जैन (#PranavJain) और सुयश पचौरी ( #SuyashPachauri) हैं.





आशा की जाती है कि मधुर भंडारकर की वाइव्स ऑफ बॉलीवुड, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की पत्नियों के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उनकी विलासिता, घोटाले और गपशप की झलक दिखाई देगी । यह फिल्म इन महिलाओं की ग्लैमरस लेकिन जटिल दुनिया की एक दिलचस्प खोज होगी।



इस फिल्म का उल्लेख करते समय #Netflix पर २०२०, २०२२ और २०२४ पर तीन सीजन में प्रसारित रियलिटी सीरीज फैबुलस वाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड (#FabulousLivesofBollywoodWives) का स्मरण हो आता है. किन्तु, इस सीरीज को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली थी.

Wednesday, 24 April 2019

क्या सितारों की बीवियों की पोल खोलेंगे Madhur Bhandarkar ?


अब ताज़ा खबर यह है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर विवादित विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

इंस्पेक्टर ग़ालिब शाहरुख़ खान !
कुछ समय पहले, यह खबर थी कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को इंस्पेक्टर ग़ालिब बनाना चाहते हैं। लेकिन, बाद में, खुद मधुर भंडारकर ने इस खबर को खारिज कर दिया।

फ्लॉप ‘त्रिशक्ति’ शुरुआत
यह भी कहा जा रहा है कि अरशद वारसी (Arshad Warsi), मिलिंद गुणाजी (Milind Gunaji), राधिका (Radhika) और शरद कपूर (Sharad Kapoor) के साथ फ्लॉप फिल्म त्रिशक्ति से निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की निगाहों में बॉलीवुड के पपराज़ी भी चढ़े हुए हैं।

विवादों का भण्डार (कर) !
लेकिन, सबसे ज्यादा विवादित हो सकती है, बॉलीवुड के सितारों की पत्नियों पर फिल्म। कभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फ्लॉप फिल्म हीरोइन बनाने वाले मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) का बॉलीवुड की पत्नियों के प्रति यह प्रेम शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कान खडा कर देने वाला है। क्योंकि, बॉलीवुड वाइव्स (Bollywood Wives) टाइटल वाली इस फिल्म को इन सितारों की पत्नियों गौरी खान (Gauri Khan), मीरा राजपूत (Mira Rajput) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पर केन्द्रित बताया जा रहा है।


चड्ढियाँ उतारने वाले मधुर
असल में, मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की शोहरत चड्ढी उतार लेने वाले फ़िल्मकार की है। पेज ३ (Page 3), फैशन (Fashion), कॉर्पोरेट (Corporate), कैलेंडर गर्ल (Calendar Girl), आदि कुछ फ़िल्में काफी सनसनीखेज बन पड़ी थी। उन्होंने इंदु सरकार (Indu Sarkar) में राजनीतिक दलों को तक नहीं छोड़ा था। इस फिल्म को बैन का सामना करना पडा था। ऐसे मधुर भंडारकर ने अगर सितारों की पत्नियों से सम्बंधित विवादित घटनाओं का चित्रण कर दिया तो कितनों की चड्ढियाँ उतरेंगी, इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

ग़ालिब को इंस्पेक्टर बनाएंगे या....!
वैसे अभी कुछ साफ़ नहीं है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को इंस्पेक्टर ग़ालिब बनायेंगे या उनकी पत्नी गौरी खान की पोल खोलेंगे या फिर पापाराज़ी की लपलपाती जीभ का चित्रण करेंगे। लेकिन, इतना तय है कि मधुर भंडारकर जो भी करेंगे विवादित करेंगे और आम दर्शकों को पसंद आने वाला। तो इंतज़ार कीजिये। 

नवोदय टाइम्स २४ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !



आपातकाल पर फिल्म इंदु सरकार (Indu Sarkar) बनाने के बाद, निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), आजकल एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खबर है कि इस फिल्म को पूरी तरह से लिखा जा चुका है।

लेकिन, अब तक नायिका प्रधान फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर की यह फिल्म नायिका प्रधान नहीं होगी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर रेत खनन माफिया पर है। इस फिल्म को इंस्पेक्टर ग़ालिब (Inspector Ghalib) के टाइटल से जाना जाएगा।

अपने टाइटल से हलकीफुलकी फिल्म लगाने वाली इंस्पेक्टर ग़ालिब वास्तव में गंभीर कथानक पर फिल्म होगी। मगर, फिल्म का ट्रीटमेंट लार्जर देन लाइफ होगा। इस समय, मधुर भंडारकर (Madhru Bhandarkar) फिल्म के लिए लोकेशन और स्टारकास्ट की तलाश में हैं।

खबर गर्म है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इंस्पेक्टर ग़ालिब का प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के सामने रख दिया है। शाहरुख़ खान को, खुद को असफलता के गर्त से निकालने के लिए एक ऎसी फिल्म की तलाश है, जो उनको प्रतिष्ठा वापस दिला सके। मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है!

इसीलिए शाहरुख़ खान मधुर भंडारकर की फिल्म पर विचार कर रहे हैं। अभी यह नहीं मालूम है कि शाहरुख़ खान सैंड माफिया बने हैं या कोई इंस्पेक्टर ! जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि शाहरुख़ खान इंस्पेक्टर ग़ालिब को हाँ कहते हैं या नहीं !!

एक वेब साइट ने मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के प्रोजेक्ट को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ बताया तो मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इसे सिरे से खारिज कर दिया। 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?- क्लिक करें