Showing posts with label AR Murugadoss. Show all posts
Showing posts with label AR Murugadoss. Show all posts

Tuesday 9 April 2019

मुरुगदोस (A R Murugadoss) के साथ रजनीकांत (Rajanikanth) का दरबार


अब, २.० अभिनेता रजनीकांत (Rajanikanth) दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) के निर्देशन में सजेगा।

आज फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से, फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि रजनीकांत और मुरुगादॉस की फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं।  मगर, मुरुगादॉस ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।

मुरुगादॉस ने कहा, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है, जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी  और उन्हें पसंद भी आएगी ।"


पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य  भी मीडिया में लीक हुए थे।  उसी समय यह जानकारी हुई कि शायद रजनीकांत (Rajanikanth) ने फिल्म में दोहरी भूमिका की है। लेकिन, अपनी इन दो भूमिकाओं में वह डॉन भी नहीं बने होंगे।

सूत्रों की माने तो रजनीकांत (Rajanikanth) ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं।

दरबार में रजनीकांत (Rajanikanth) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनाई गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। लाइका प्रोडक्शन (Lyca Production) की इस फिल्म का छायांकन संतोष सिवन (Santosh Sivan) ने किया है। 

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ - क्लिक करें 

Monday 4 December 2017

मिलियन डॉलर बेबी के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

मरीना कुंवर 
हिंदी, तमिल और  तेलुगु भाषा में सफल फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने अब बॉलीवुड का रुख किया है।  उनकी २०१७ में पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।  लेकिन, मुरुगादॉस की अगली फिल्म हिंदी में होगी।  वह एक हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।  २००४ में रिलीज़ मिलियन डॉलर बेबी ने ऑस्कर अवार्ड्स में श्रेष्ठ फिल्म (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ डायरेक्टर (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ अभिनेत्री (हिलेरी स्वांक) और श्रेष्ठ सह अभिनेता (मॉर्गन फ्रीमैन) के पुरस्कार जीते थे।  मुरुगादॉस की फिल्म में क्लीन्ट ईस्टवुड वाली भूमिका अक्षय कुमार और हिलेरी स्वांक का रोल टीवी अबिहनेत्री मरीना कुंवर करेंगी। मिलियन डॉलर बेबी एक ऐसे बॉक्सिंग ट्रेनर की कहानी है, जिसके प्रतिभा को अपेक्षित स्वीकार्यता नहीं मिली है।  वह एक लड़की को बॉक्सिंग की छुपी रुस्तम पाता है।  वह उसको प्रशिक्षित करना शुरू कर देता है।  सब ट्रेनर का मज़ाक उड़ाते हैं।  लेकिन, प्रारंभिक असफलता के बाद वह लड़की बॉक्सिंग चैंपियन बनती है। मिलियन डॉलर बेबी ने हिलेरी स्वांक को दूसरा ऑस्कर दिलवाया था। क्या इस किरदार को रीमेक फिल्म में करके मरीना कुंवर खुद को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर पायेगी !