Showing posts with label AR Murugadoss. Show all posts
Showing posts with label AR Murugadoss. Show all posts

Friday, 26 September 2025

#ARMurugadoss निर्देशित #Sivakarthikeyan की फिल्म #MadharaasiOnPrime पर



ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, शिवकार्तिकेयन की एक्शन थ्रिलर मद्रासी, फ्रेगोली भ्रम से ग्रस्त एक व्यक्ति रघु की कहानी है, जो राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के एक अधिकारी द्वारा उत्तर भारतीय हथियार सिंडिकेट में घुसपैठ करने के लिए भर्ती किया जाता है। 





शिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल अभिनीत यह फिल्म मद्रासी ५ सितंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।





अब यह फिल्म, छविगृहों में चार सप्ताह के प्रदर्शन के बाद, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। पता चला है कि यह फिल्म मूल तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब  संस्करणों में भी देखी जा सकेगी।

Tuesday, 2 September 2025

#ARMurugadoss के साथ #Sivakarthikeyan की #Madharaasi ५ सितम्बर से



अपने शीर्षक से, मद्रास के किसी व्यक्ति के कथानक वाली फिल्म लगने वाली फिल्म मद्रासी आजकल गलत कारण से चर्चा में है। यह फिल्म ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म की ऎसी अग्रिम बुकिंग उत्साहजनक नहीं है। इसलिए ट्रेड में कुछ पंडित अनुमान लगा रहे है कि फिल्म को प्रारम्भ में कम दर्शक ही मिलेंगे। 





ऐसा सोचे जाने के कारण भी है।  एक तो यह फिल्म धीना, रमन्ना, गजिनी, स्टालिन, थुप्पक्की, कठ्ठी, स्पाईडर, सरकार और दरबार  जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म है।  दूसरी बात यह है कि फिल्म के नायक वह शिवकार्तिकेयन हैं, जिन्होंने विगत अक्टूबर २०२४ में प्रदर्शित युद्ध फिल्म अमरन जैसी सफल फिल्म दी है।  अमरन की सफलता का लाभ मद्रासी को होना चाहिए था। 





मद्रासी, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। ऎसी फिल्मों के दर्शक पर्याप्त संख्या में है।  दूसरी बात फिल्म के नायक शिवकार्तिकेयन की कहानी एक ऐसे जासूस की है, जिसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। ऐसे समय में उसे तमिलनाडु में हथियारों के वितरण को रोकने के मिशन पर जाना पड़ता है। एक दुर्घटना में वह अपनी स्मृति खो बैठता है। यह एक्शन और इमोशन से सनी फिल्म है। शिवकार्तिकेयन, इस प्रकार की भूमिका के सर्वथा उपयुक्त लगते है। 





शिवकार्तिकेयन के कारण फिल्म को अच्छे दर्शक मिलने चाहिए। किन्तु, अग्रिम बुकिंग में दर्शकों की उदासीनता निर्देशक एआर मुरुगादॉस के कारण प्रतीत होती है। मुरुगादॉस ने, दरबार के पांच साल बाद, सलमान खान के साथ सिकंदर जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी है।  इससे दर्शकों को लगता होगा कि मुरुगादॉस की दर्शकों की नब्ज पर पकड़ छूट चुकी है।  किन्तु, मुरुगादॉस की विगत सफलताओं को देखते हुए, ऐसा कहना उचित प्रतीत नहीं होता।





मद्रासी के सन्दर्भ में एक विशेष बात। मद्रासी के निर्माण की घोषणा सितम्बर २०२३ में हुई थी।  मुरुगादॉस ने मद्रासी को शाहरुख़ खान के लिए लिखा था। किन्तु, उस समय, कोरोना के बाद, बॉलीवुड लगातार असफलताओं का शिकार हो रहा था।  इसलिए, मुरुगादॉस ने फिल्म को बॉलीवुड में बनाने के स्थान पर तमिल में बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने अब मद्रासी का मद्रासी शिवकार्तिकेयन को बना दिया। 

Tuesday, 15 April 2025

#Sivakarthikeyan की फिल्म #Madharasi का हिंदी में #DilMadharasi

 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, हिंदी का चाहे कितना विरोध करें,राज्य में हिंदी के विज्ञापन पटों पर,चाहे जितनी कालिख पोते.  किन्तु, तमिल फिल्मों के लिए हिंदी को अपनाना विवशता ही है. विशाल हिंदी पेटी के करोड़ों दर्शकों का प्यार पाना हर किसी का सपना होता है.




यही कारण है कि निर्देशक एआर मुरुगदोस (#ARMurugadoss) और अभिनेता शिव कार्तिकेयन (#Sivakarthikeyan) की फिल्म मद्रासी (#Madharasi) अर्थात मद्रासी व्यक्ति का हिंदी शीर्षक दिल पद्रसी  (#DilMadharasi) हो जाता है.





#Sivakarthikeyan,
विगत वर्ष ##Amaran से हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, इस बार मद्रासी बन कर हिंदी बोलते दिखाई देंगे.'





यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे #VidyutJammwal शिव के मद्रासी को चुनौती देते दिखाई देंगे.





यह फिल्म अब ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. किन्तु, हिंदी पेटी में इस फिल्म को #TigerShroff की फ्रैंचाइज़ी फिल्म #Baaghi4 की चुनौती का सामना करना होगा.





यहाँ बताते चलें कि मद्रासी के निर्देशक एआर मुरगादोस की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर ईद सप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. इसी फिल्म के साथ मद्रासी का ट्रेलर भी दिखाया गया था. किन्तु, जहाँ मद्रासी के ट्रेलर ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीँ फिल्म सिकंदर दर्शकों का प्यार नहीं पा सकी.

Tuesday, 9 April 2019

मुरुगदोस (A R Murugadoss) के साथ रजनीकांत (Rajanikanth) का दरबार


अब, २.० अभिनेता रजनीकांत (Rajanikanth) दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) के निर्देशन में सजेगा।

आज फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से, फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि रजनीकांत और मुरुगादॉस की फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं।  मगर, मुरुगादॉस ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।

मुरुगादॉस ने कहा, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है, जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी  और उन्हें पसंद भी आएगी ।"


पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य  भी मीडिया में लीक हुए थे।  उसी समय यह जानकारी हुई कि शायद रजनीकांत (Rajanikanth) ने फिल्म में दोहरी भूमिका की है। लेकिन, अपनी इन दो भूमिकाओं में वह डॉन भी नहीं बने होंगे।

सूत्रों की माने तो रजनीकांत (Rajanikanth) ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं।

दरबार में रजनीकांत (Rajanikanth) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनाई गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। लाइका प्रोडक्शन (Lyca Production) की इस फिल्म का छायांकन संतोष सिवन (Santosh Sivan) ने किया है। 

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ - क्लिक करें 

Monday, 4 December 2017

मिलियन डॉलर बेबी के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

मरीना कुंवर 
हिंदी, तमिल और  तेलुगु भाषा में सफल फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने अब बॉलीवुड का रुख किया है।  उनकी २०१७ में पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।  लेकिन, मुरुगादॉस की अगली फिल्म हिंदी में होगी।  वह एक हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।  २००४ में रिलीज़ मिलियन डॉलर बेबी ने ऑस्कर अवार्ड्स में श्रेष्ठ फिल्म (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ डायरेक्टर (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ अभिनेत्री (हिलेरी स्वांक) और श्रेष्ठ सह अभिनेता (मॉर्गन फ्रीमैन) के पुरस्कार जीते थे।  मुरुगादॉस की फिल्म में क्लीन्ट ईस्टवुड वाली भूमिका अक्षय कुमार और हिलेरी स्वांक का रोल टीवी अबिहनेत्री मरीना कुंवर करेंगी। मिलियन डॉलर बेबी एक ऐसे बॉक्सिंग ट्रेनर की कहानी है, जिसके प्रतिभा को अपेक्षित स्वीकार्यता नहीं मिली है।  वह एक लड़की को बॉक्सिंग की छुपी रुस्तम पाता है।  वह उसको प्रशिक्षित करना शुरू कर देता है।  सब ट्रेनर का मज़ाक उड़ाते हैं।  लेकिन, प्रारंभिक असफलता के बाद वह लड़की बॉक्सिंग चैंपियन बनती है। मिलियन डॉलर बेबी ने हिलेरी स्वांक को दूसरा ऑस्कर दिलवाया था। क्या इस किरदार को रीमेक फिल्म में करके मरीना कुंवर खुद को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर पायेगी !