अब, २.० अभिनेता रजनीकांत (Rajanikanth) दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) के निर्देशन में सजेगा।
आज फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से,
फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि रजनीकांत
और मुरुगादॉस की फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म है।
फिल्म में रजनीकांत,
तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं। मगर, मुरुगादॉस
ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।
मुरुगादॉस ने कहा,
"यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है,
जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें पसंद भी आएगी ।"
पिछले दिनों इस
फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य भी
मीडिया में लीक हुए थे। उसी समय यह
जानकारी हुई कि शायद रजनीकांत (Rajanikanth) ने फिल्म में दोहरी भूमिका की है। लेकिन,
अपनी इन दो भूमिकाओं में वह डॉन भी नहीं बने होंगे।
सूत्रों की माने तो
रजनीकांत (Rajanikanth) ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत
इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और
कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं।
दरबार में रजनीकांत (Rajanikanth) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनाई
गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी,
कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने
की उम्मीद की जा सकती है।
रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल
पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। लाइका प्रोडक्शन (Lyca Production) की इस फिल्म का छायांकन संतोष सिवन (Santosh Sivan) ने किया है।
फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment