Showing posts with label Sivakarthikeyan. Show all posts
Showing posts with label Sivakarthikeyan. Show all posts

Friday, 26 September 2025

#ARMurugadoss निर्देशित #Sivakarthikeyan की फिल्म #MadharaasiOnPrime पर



ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, शिवकार्तिकेयन की एक्शन थ्रिलर मद्रासी, फ्रेगोली भ्रम से ग्रस्त एक व्यक्ति रघु की कहानी है, जो राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के एक अधिकारी द्वारा उत्तर भारतीय हथियार सिंडिकेट में घुसपैठ करने के लिए भर्ती किया जाता है। 





शिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल अभिनीत यह फिल्म मद्रासी ५ सितंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।





अब यह फिल्म, छविगृहों में चार सप्ताह के प्रदर्शन के बाद, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। पता चला है कि यह फिल्म मूल तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब  संस्करणों में भी देखी जा सकेगी।

Monday, 22 September 2025

#HrithikRoshan जारी करेंगे #KantaraChapter1 का हिंदी ट्रेलर



कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म कंटारा: चैप्टर १ का  कथानक  तटीय कर्नाटक के कदंब राजवंश काल में स्थापित लोककथाओं की पौराणिक उत्पत्ति पर आधारित है। इस दृष्टि से यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी द्वारा ही अभिनीत और निर्देशित फिल्म कांतारा की पूर्व कथा फिल्म है। पूर्व कथा फिल्म अर्थात प्रीक्वेल में ऋषभ शेट्टी ही नायक है और फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है। 




आज २२ सितम्बर को दोपहर १२.४५ पर फिल्म के भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर अनावृत होंगे। चार भाषाओँ में जारी हो रहे इन ट्रेलरों को हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन, तेलुगु ट्रेलर प्रभास, तमिल ट्रेलर शिव कार्तिकेयन और मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन जारी करेंगे।  





भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर रिलीज़ की सूचना देते हुए फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी और निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट किया। 





तेलुगु ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा- जब एक दिग्गज की दहाड़ एक विद्रोही सितारे की शक्ति से मिलती है। कांतारा चैप्टर १ का तेलुगु ट्रेलर प्रतिष्ठित विद्रोही सितारे प्रभास द्वारा लॉन्च किया जाएगा।





हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेता हृथिक रोशन द्वारा किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - जब प्रकृति की शक्ति का सामना एक सुपरस्टार की आग से होता है। कांतारा चैप्टर १ का हिंदी ट्रेलर अद्भुत हृथिक रोशन सर द्वारा जारी किया जाएगा। और भी किंवदंतियाँ। और भी भाषाएँ। 





फिल्म का मलयालम ट्रेलर मलयाली फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - लोककथाओं की धरती से, जहाँ कहानियाँ साँस लेती हैं और किंवदंतियाँ विचरण करती हैं. कांतारा चैप्टर १ का मलयालम ट्रेलर स्वयं उस्ताद [पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किया जाएगा। दिव्यता में निहित एक गाथा अब हर जुबान पर बोलती है। गर्जना फिर से शुरू! कांतारा की दहाड़ अब दुनिया भर में गूंजेगी। 





फिल्म का तमिल  ट्रेलर तमिल फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - विश्वास, क्रोध और आग की कहानी... एक सितारा दहाड़ को आगे बढ़ाता है। शक्तिशाली अभिनेता शिवकार्तिकेयन कांतारा चैप्टर १  का तमिल ट्रेलर जारी करते हैं। और किंवदंतियाँ। और भाषाएँ। दहाड़ बढ़ती ही जा रही है।

Tuesday, 2 September 2025

#ARMurugadoss के साथ #Sivakarthikeyan की #Madharaasi ५ सितम्बर से



अपने शीर्षक से, मद्रास के किसी व्यक्ति के कथानक वाली फिल्म लगने वाली फिल्म मद्रासी आजकल गलत कारण से चर्चा में है। यह फिल्म ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म की ऎसी अग्रिम बुकिंग उत्साहजनक नहीं है। इसलिए ट्रेड में कुछ पंडित अनुमान लगा रहे है कि फिल्म को प्रारम्भ में कम दर्शक ही मिलेंगे। 





ऐसा सोचे जाने के कारण भी है।  एक तो यह फिल्म धीना, रमन्ना, गजिनी, स्टालिन, थुप्पक्की, कठ्ठी, स्पाईडर, सरकार और दरबार  जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म है।  दूसरी बात यह है कि फिल्म के नायक वह शिवकार्तिकेयन हैं, जिन्होंने विगत अक्टूबर २०२४ में प्रदर्शित युद्ध फिल्म अमरन जैसी सफल फिल्म दी है।  अमरन की सफलता का लाभ मद्रासी को होना चाहिए था। 





मद्रासी, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। ऎसी फिल्मों के दर्शक पर्याप्त संख्या में है।  दूसरी बात फिल्म के नायक शिवकार्तिकेयन की कहानी एक ऐसे जासूस की है, जिसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। ऐसे समय में उसे तमिलनाडु में हथियारों के वितरण को रोकने के मिशन पर जाना पड़ता है। एक दुर्घटना में वह अपनी स्मृति खो बैठता है। यह एक्शन और इमोशन से सनी फिल्म है। शिवकार्तिकेयन, इस प्रकार की भूमिका के सर्वथा उपयुक्त लगते है। 





शिवकार्तिकेयन के कारण फिल्म को अच्छे दर्शक मिलने चाहिए। किन्तु, अग्रिम बुकिंग में दर्शकों की उदासीनता निर्देशक एआर मुरुगादॉस के कारण प्रतीत होती है। मुरुगादॉस ने, दरबार के पांच साल बाद, सलमान खान के साथ सिकंदर जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी है।  इससे दर्शकों को लगता होगा कि मुरुगादॉस की दर्शकों की नब्ज पर पकड़ छूट चुकी है।  किन्तु, मुरुगादॉस की विगत सफलताओं को देखते हुए, ऐसा कहना उचित प्रतीत नहीं होता।





मद्रासी के सन्दर्भ में एक विशेष बात। मद्रासी के निर्माण की घोषणा सितम्बर २०२३ में हुई थी।  मुरुगादॉस ने मद्रासी को शाहरुख़ खान के लिए लिखा था। किन्तु, उस समय, कोरोना के बाद, बॉलीवुड लगातार असफलताओं का शिकार हो रहा था।  इसलिए, मुरुगादॉस ने फिल्म को बॉलीवुड में बनाने के स्थान पर तमिल में बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने अब मद्रासी का मद्रासी शिवकार्तिकेयन को बना दिया। 

Tuesday, 15 April 2025

#Sivakarthikeyan की फिल्म #Madharasi का हिंदी में #DilMadharasi

 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, हिंदी का चाहे कितना विरोध करें,राज्य में हिंदी के विज्ञापन पटों पर,चाहे जितनी कालिख पोते.  किन्तु, तमिल फिल्मों के लिए हिंदी को अपनाना विवशता ही है. विशाल हिंदी पेटी के करोड़ों दर्शकों का प्यार पाना हर किसी का सपना होता है.




यही कारण है कि निर्देशक एआर मुरुगदोस (#ARMurugadoss) और अभिनेता शिव कार्तिकेयन (#Sivakarthikeyan) की फिल्म मद्रासी (#Madharasi) अर्थात मद्रासी व्यक्ति का हिंदी शीर्षक दिल पद्रसी  (#DilMadharasi) हो जाता है.





#Sivakarthikeyan,
विगत वर्ष ##Amaran से हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के बाद, इस बार मद्रासी बन कर हिंदी बोलते दिखाई देंगे.'





यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे #VidyutJammwal शिव के मद्रासी को चुनौती देते दिखाई देंगे.





यह फिल्म अब ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है. किन्तु, हिंदी पेटी में इस फिल्म को #TigerShroff की फ्रैंचाइज़ी फिल्म #Baaghi4 की चुनौती का सामना करना होगा.





यहाँ बताते चलें कि मद्रासी के निर्देशक एआर मुरगादोस की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर ईद सप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. इसी फिल्म के साथ मद्रासी का ट्रेलर भी दिखाया गया था. किन्तु, जहाँ मद्रासी के ट्रेलर ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीँ फिल्म सिकंदर दर्शकों का प्यार नहीं पा सकी.