कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म कंटारा: चैप्टर १ का कथानक तटीय कर्नाटक के कदंब राजवंश काल में स्थापित लोककथाओं की पौराणिक उत्पत्ति पर आधारित है। इस दृष्टि से यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी द्वारा ही अभिनीत और निर्देशित फिल्म कांतारा की पूर्व कथा फिल्म है। पूर्व कथा फिल्म अर्थात प्रीक्वेल में ऋषभ शेट्टी ही नायक है और फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है।
आज २२ सितम्बर को दोपहर १२.४५ पर फिल्म के भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर अनावृत होंगे। चार भाषाओँ में जारी हो रहे इन ट्रेलरों को हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन, तेलुगु ट्रेलर प्रभास, तमिल ट्रेलर शिव कार्तिकेयन और मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन जारी करेंगे।
भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर रिलीज़ की सूचना देते हुए फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी और निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट किया।
तेलुगु ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा- जब एक दिग्गज की दहाड़ एक विद्रोही सितारे की शक्ति से मिलती है। कांतारा चैप्टर १ का तेलुगु ट्रेलर प्रतिष्ठित विद्रोही सितारे प्रभास द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेता हृथिक रोशन द्वारा किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - जब प्रकृति की शक्ति का सामना एक सुपरस्टार की आग से होता है। कांतारा चैप्टर १ का हिंदी ट्रेलर अद्भुत हृथिक रोशन सर द्वारा जारी किया जाएगा। और भी किंवदंतियाँ। और भी भाषाएँ।
फिल्म का मलयालम ट्रेलर मलयाली फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - लोककथाओं की धरती से, जहाँ कहानियाँ साँस लेती हैं और किंवदंतियाँ विचरण करती हैं. कांतारा चैप्टर १ का मलयालम ट्रेलर स्वयं उस्ताद [पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किया जाएगा। दिव्यता में निहित एक गाथा अब हर जुबान पर बोलती है। गर्जना फिर से शुरू! कांतारा की दहाड़ अब दुनिया भर में गूंजेगी।
फिल्म का तमिल ट्रेलर तमिल फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - विश्वास, क्रोध और आग की कहानी... एक सितारा दहाड़ को आगे बढ़ाता है। शक्तिशाली अभिनेता शिवकार्तिकेयन कांतारा चैप्टर १ का तमिल ट्रेलर जारी करते हैं। और किंवदंतियाँ। और भाषाएँ। दहाड़ बढ़ती ही जा रही है।

No comments:
Post a Comment