Showing posts with label OTT. Show all posts
Showing posts with label OTT. Show all posts

Thursday, 1 August 2024

पहली #Indianspy सीरीज #CitadelHoneyBunnyOnPrime


#AmazonPrimeVideo (@PrimeVideoIN) ने प्रशंसकों के शोरशराबे के मध्य #CitadelHoneyBunny के एक्शन से भरपूर टीज़र का अनावरण किया.




#VarunDhawan और #Samantha अभिनीत यह सीरीज ##PriyankaChopra और  #RichardMadden की हॉलीवुड स्पाई थ्रिलर सीरीज #Citadel की दुनिया से जन्मी #IndiaSpySeries है, जिसका निर्देशन @rajndk की जोड़ी कर रही है.




भव्य समारोह में, यह घोषणा की गई कि इस सीरीज का प्रीमियर नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. #TheRussoBrothers #NikhilMadhok #SitaMenon है. रूसो बंधू हॉलीवुड की सिटाडेल के कार्यकारी निर्माता भी थे.




क्या ७ नवम्बर को #CitadelHoneyBunnyOnPrime पर भारतीय दर्शक इस सीरीज को देखने में इतना अधिक व्यस्त हो जायेगा कि प्लेटफार्म ही चोक कर जायेगा ?


Tuesday, 23 July 2024

@Netflix पर #RamaNaidu का दूसरा सीजन



रामा नायडू, बॉलीवुड की किसी भी समस्या का हल कर सकता है। किसी भी कठिनाई की एक ही दवा रामा नायडू है। किन्तु, सब कुछ उस समय उल्टा पुल्टा हो जाता है, जब रामा नायडू को अपने घर की समस्या से जूझना पड़ता है। समस्या यह है कि रामा नायडू का पिता समय पूर्व जेल से छूट कर आ रहा है।





यह कथानक, २०२३ में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम सीरीज रामा नायडू (RamaNaidu) का है। इस सीरीज की विशेषता यह थी कि इस सीरीज में वास्तविक जीवन के चाचा-भतीजा वेंकटेश डग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) और राणा डग्गुबाती (Rana Daggubat) ने परदे पर तनावपूर्ण संबंधों वाले पिता- बेटा की भूमिका की थी।




 

अब यह सीरीज दूसरे सीजन पर आ गई है। पहले सीजन में नायडू राणा और उसके पिता नागा नायडू की भूमिका करने वाले वेंकटेश और राणा डग्गुबाती के अतिरिक्त खल भूमिका में अर्जुन रामपाल (ArjunRampal) आ गए है। इस सीजन की शूटिंग आज से प्रारम्भ हो गई है। 





राणा नायडू के पहले सीजन को दर्शाकों द्वारा पसंद किया गया था। अब देखने वाली बात होगा कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाता है। अभी इस सीरीज के स्ट्रीम होने की तारीख़ निर्धारित नहीं हो पाई है।  

 

Thursday, 18 July 2024

#Netflix पर #PrithvirajSukumaran की #Aadujeevitham /#TheGoatLife

 


निर्देशक #Blessy की २८ मार्च २०२४ को प्रदर्शित मलयालम फिल्म #Aadujeevitham या #TheGoatLife अब #Netflix पर प्रदर्शित होने जा रही है.





यह फिल्म सऊदी अरब में रोजगार के लिए जाने वाले हजारों युवाओं में से एक नजीब की कहानी है, जिसे सऊदी अरब में नौकरी के बजाय बकरियों को चराने का काम मिलता है. उसे गुलामों की जिंदगी बितानी पड़ती है. ब्लेसी की यह फिल्म बेनियामिन के बेस्ट सेलिंग उपन्यास अदुजीवितम पर आधारित है.




विशेष बात यह है कि ब्लेसी ने इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकार २००८ में खरीदे थे. फिल्म बनाने के लिए फिल्म फिनान्सर न मिल पाने के कारण ब्लेसी को इस फिल्म को बनने में १६ साल लग गए. अंततः यह फिल्म २०२४ में ही प्रदर्शित हो सकी.





इस फिल्म को यूनाइटेड अरब अमीरात के अतिरिक्त सभी खाड़ी देशों ने प्रतिबंधित कर दिया था. बाद में, कुवैत और सऊदी अरब के अतिरिक्त अन्य देशो ने फिल्म पर प्रतिबन्ध हटा लिया था.





इस सर्वाइवल ड्रामा फिल्म में नजीब की भूमिका #PrithvirajSukumaran कर रहे है. अन्य सहयोगी भूमिकाओं में #AmalaPaul और #ShobhaMohan के नाम उल्लेखनीय है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मलयालम के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में देखी जा सकेगी.



#PrithvirajSukumaran #Aadujeevitham #TheGoatLife #Netflix

@Netflix_INSouth #AadujeevithamOnNetflix