#RanaNaiduSeason2 की एक्शन, ड्रामा और संवेगों से भरपूर झलकियाँ आज दर्शकों के सम्मुख
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत कर दी गई.
बताया जा रहा है कि राणा नायडू का यह
दूसरा भाग इस शो का अंतिम भाग है. इसके बाद, दर्शकों को राणा नायडू, उसके पिता से टकराव, परिवार और परिवार पर आपत्ति के समय दोनों का
ढाल बन जाना दर्शक अंतिम बार देखेंगे.
दो मिनट चौवालिस सेकंड के इस ट्रेलर
में #RanaDaggubati का चरित्र रामा
नायडू, अब अपनी संकट से भरी यात्रा पर है.
क्योंकि, उसे अपने परिवार के एक नए शत्रु से
निबटना है.
राणा नायडू के ट्रेलर से स्पष्ट हो
जाता है कि राणा नायडू का नया शत्रु और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेता #ArjunRampal है.
अर्जुन अब
स्वयं को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करते जा रहे है.
राणा नायडू के पहले भाग की तरह, दूसरा सीजन भी पिता पुत्र के टकराव से भरपूर
होगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि इस शो में राणा डग्गुबती के पिता की भूमिका उनके
रियल लाइफ चाचा # VenkateshDaggubati ने
निबाही है. इस सीजन में यह टकराव और गहन होगा.
अमेरिकी श्रृंखला #RayDonovan पर आधारित राणा नायडू के इस दूसरे सीजन में
पहले सीजन की #KritiKharbanda, #SushantSingh,
#AbhishekBanerjee,
#RajatKapoor, #TanujVirwani, #DinoMorea इस सीजन में भी अपनी अपनी भूमिकाओं में होंगे.
राणा नायडू के निर्देशक की कमान #KaranAnshuman और #SuparnSVarma के हाथों में है. राणा नायडू सीजन २ @Netflix पर १३ जून से प्रसारित हो रहा है.



