Showing posts with label Venkatesh. Show all posts
Showing posts with label Venkatesh. Show all posts

Wednesday, 4 June 2025

@VenkyMama और @rampalarjun से @RanaDaggubati के #RanaNaidu का टकराव !

 


#RanaNaiduSeason2 की एक्शन, ड्रामा और संवेगों से भरपूर झलकियाँ आज दर्शकों के सम्मुख सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत कर दी गई.






बताया जा रहा है कि राणा नायडू का यह दूसरा भाग इस शो का अंतिम भाग है. इसके बाद, दर्शकों को राणा नायडू, उसके पिता से टकराव, परिवार और परिवार पर आपत्ति के समय दोनों का ढाल बन जाना दर्शक अंतिम बार देखेंगे.






दो मिनट चौवालिस सेकंड के इस ट्रेलर में #RanaDaggubati का चरित्र रामा नायडू, अब अपनी संकट से भरी यात्रा पर है. क्योंकि, उसे अपने परिवार के एक नए शत्रु से निबटना है.





राणा नायडू के ट्रेलर से स्पष्ट हो जाता है कि राणा नायडू का नया शत्रु और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेता #ArjunRampal है. अर्जुन अब स्वयं को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करते जा रहे है.






राणा नायडू के पहले भाग की तरह, दूसरा सीजन भी पिता पुत्र के टकराव से भरपूर होगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि इस शो में राणा डग्गुबती के पिता की भूमिका उनके रियल लाइफ चाचा # VenkateshDaggubati ने निबाही है. इस सीजन में यह टकराव और गहन होगा.





अमेरिकी श्रृंखला #RayDonovan पर आधारित राणा नायडू के इस दूसरे सीजन में पहले सीजन की #KritiKharbanda, #SushantSingh, #AbhishekBanerjee, #RajatKapoor, #TanujVirwani, #DinoMorea इस सीजन में भी अपनी अपनी भूमिकाओं में होंगे.






राणा नायडू के निर्देशक की कमान #KaranAnshuman और #SuparnSVarma के हाथों में है. राणा नायडू सीजन २ @Netflix पर १३ जून से प्रसारित हो रहा है.

Tuesday, 4 February 2025

#RanaNaidu के दूसरे सीजन में भी टकराव


 

सीरीज रामा नायडू के दूसरे सीजन के प्रचार में नेटफ्लिक्स पोस्ट करता है- अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू।  क्योंकि, यह रामा नायडू का स्टाइल है।





जी हाँ, यह परदे की नायडू बाप बेटा के टकराव की कहानी है।  पहले हिस्से में बॉलीवुड का संकटमोचक राणा नायडू उस समय कठिनाई में फंसा अनुभव करता है, जब उसका पिता नागा नायडू  समय पूर्व जेल से बाहर आ जाता है।  इसके बाद, दोनों बाप बेटा के बीच दिलचस्प और खतरनाक नोकझोंक होती रहती है।





राणा नायडू में नायडू बाप बेटा राणा और नागा की भूमिका वास्तविक जीवन के चाचा भतीजा राणा डग्गुबाती और वेंकटेश डग्गुबाती ने की थी।  दूसरे सीजन में यही दोनों अपने मूल चरित्र कर रहे  होंगे।





इस दूसरे सीजन में राणा नायडू  को अपने परिवार को बचाने के लिए अंतिम कार्य करना है। यह अंतिम काम, अपने परिवार के दुश्मन बने अर्जुन रामपाल के चरित्र से भिड़ना है।  इस सीरीज मे  सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, आदि भी अपने विशेष चरित्र कर रही होंगी।




 

एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज राणा नायडू का निर्देशन करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने किया है।  इस सीरीज में अन्य भूमिकाओं में सुचित्रा पिल्लई और गौरव चोपड़ा भी दिखाई देंगे।