Showing posts with label SurveenChawla. Show all posts
Showing posts with label SurveenChawla. Show all posts

Thursday, 7 August 2025

जब @PrimeVideo पर #Andhera घिरेगा !



सुपरनैचरल अर्थात अलौकिक घटनाओं वाली भयावनी फिल्मे हिंदी दर्शकों को  सदैव से आकर्षित करती है। चाहे निर्माता दीपक भाकरी हो या रामसे बंधू हवेली, डरावना माहौल, भूतिया घटनाये और भयानक आवाजे दर्शकों को  चौंकाने और अपनी कुर्सियों से चिपक जाने के लिए विवश कर देती थी। 





टिप्स की बिपाशा बासु की फिल्म  राज़ से हॉरर शैली बड़े निर्माताओं की दृष्टि में चढ़ गयी।  इसके बाद भट्ट कैंप से बहुत सी हॉरर और सुपरनैचरल फिल्में पर्दे पर आई और अधिकतर  सफल भी हुई। कदाचित इसी लिए  एक्सेल एंटरटेनमेंट भी हॉरर शैली की और आकर्षित हुआ है। 





प्राइम वीडियो पर १४ अगस्त २०२५ से स्ट्रीम होने वाली सीरीज अँधेरा अपने शीर्षक के अनुरूप दर्शकों को उन्ही के घरों में घुस कर डराने का प्रयास है। भयावनी श्रृंखला की पृष्ठभूमि क्या है ? कथनाक क्या है ? इसकी जानकारी नहीं दी गई है। किन्तु,यह बताने का प्रयास अवश्य किया गया है कि कथानक केवल भयभीत ही न करे, बल्कि दर्शकों के साथ रहे, उन्हें शांत भी करे और स्थाई रूप से बेचैन भी कर दे। क्योंकि, फिल्म मानव की मानसिकता, भय और शक्ति का कथासार है।





इस कथानक को, छोटे परदे पर जीवंत बनाने का दायित्व सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्रणय पचौरी, वत्सल सेठ और प्रवीण डबास के अनुभवी अभिनय पर टिका हुआ है।  इस सीरीज को रघुवर दार ने लिखा और गौरव देसाई ने निर्देशित किया है। 





एक्सेल एंटरटेनमेंट की फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया की आठ कड़ियों वाली यह सीरीज १४ अगस्त २०२५ से दर्शकों को डराने के लिए आ रही है।

Tuesday, 15 July 2025

#Netflix से #VaaniKapoor का डिजिटल अवतार !



नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर २५ जुलाई को होने जा रहा है।




यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी है, क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रही हैं।




इस श्रृंखला का निर्देशन, यशराज फिल्म्स के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फिल्मो के लेखक और मर्दानी २ के लेखक-निर्देशक गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।





गोपी को मर्दानी २ से विवादों के साथ साथ प्रशंसा कर सफलता भी मिली थी। चूंकि, गोपी पुथ्रन ही मंडला मर्डर्स का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए वाणी का उत्साहित होना स्वभाविक है।




फिल्म में गोपी के साथ वाणी को कथानक और शैली की तरह अनूठा अनुभव हुआ। अपने अनुभव को साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, "गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्समें काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थ और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैंवह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"





'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बैनर ने, पहली बार २०२३ में नेटफ्लिक्स के लिए ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित श्रृंखला निर्मित की थी । मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे सशक्त कलाकार भी रहस्यमयी चरित्रों में दिखाई देंगे।






 

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। 

Tuesday, 4 February 2025

#RanaNaidu के दूसरे सीजन में भी टकराव


 

सीरीज रामा नायडू के दूसरे सीजन के प्रचार में नेटफ्लिक्स पोस्ट करता है- अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू।  क्योंकि, यह रामा नायडू का स्टाइल है।





जी हाँ, यह परदे की नायडू बाप बेटा के टकराव की कहानी है।  पहले हिस्से में बॉलीवुड का संकटमोचक राणा नायडू उस समय कठिनाई में फंसा अनुभव करता है, जब उसका पिता नागा नायडू  समय पूर्व जेल से बाहर आ जाता है।  इसके बाद, दोनों बाप बेटा के बीच दिलचस्प और खतरनाक नोकझोंक होती रहती है।





राणा नायडू में नायडू बाप बेटा राणा और नागा की भूमिका वास्तविक जीवन के चाचा भतीजा राणा डग्गुबाती और वेंकटेश डग्गुबाती ने की थी।  दूसरे सीजन में यही दोनों अपने मूल चरित्र कर रहे  होंगे।





इस दूसरे सीजन में राणा नायडू  को अपने परिवार को बचाने के लिए अंतिम कार्य करना है। यह अंतिम काम, अपने परिवार के दुश्मन बने अर्जुन रामपाल के चरित्र से भिड़ना है।  इस सीरीज मे  सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, आदि भी अपने विशेष चरित्र कर रही होंगी।




 

एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज राणा नायडू का निर्देशन करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने किया है।  इस सीरीज में अन्य भूमिकाओं में सुचित्रा पिल्लई और गौरव चोपड़ा भी दिखाई देंगे। 

#Netlix की सीरीज #MandalaMurders में #VaaniKapoor



यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स का ओटीटी सहकार हत्या रहस्य श्रृंखला मंडला मर्डर्स के रूप में दर्शकों के समक्ष शीघ्र ही आने वाली है।




इस रोचक क्राइम थ्रिलर डिजिटल सीरीज़ का निर्देशन मर्दानी 2   से प्रसिद्द निर्देशक गोपी पुथ्रन निर्देशित कर रहे हैं।



 

इस सीरीज को प्राचीन रहस्य से जोड़ा गया है।  यह सदियों पुराने समाज की आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं के घिनौने अपराध का चित्रण करने वाली है। इस अपराध और अपराधियों का रहस्योद्घाटन करने का कार्य दो जासूस करते है। 



 

इस रोमांचक सीरीज़ में यश राज बैनर की विगत फिल्म वॉर की नैना वाणी कपूर जासूस रीआ थॉमस की  मुख्य भूमिका कर रही है। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गुल्लक सीरीज के प्रसिद्ध वैभव राज गुप्त  और सुरवीन चावला होंगे