Showing posts with label SurveenChawla. Show all posts
Showing posts with label SurveenChawla. Show all posts

Tuesday, 4 February 2025

#RanaNaidu के दूसरे सीजन में भी टकराव


 

सीरीज रामा नायडू के दूसरे सीजन के प्रचार में नेटफ्लिक्स पोस्ट करता है- अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू।  क्योंकि, यह रामा नायडू का स्टाइल है।





जी हाँ, यह परदे की नायडू बाप बेटा के टकराव की कहानी है।  पहले हिस्से में बॉलीवुड का संकटमोचक राणा नायडू उस समय कठिनाई में फंसा अनुभव करता है, जब उसका पिता नागा नायडू  समय पूर्व जेल से बाहर आ जाता है।  इसके बाद, दोनों बाप बेटा के बीच दिलचस्प और खतरनाक नोकझोंक होती रहती है।





राणा नायडू में नायडू बाप बेटा राणा और नागा की भूमिका वास्तविक जीवन के चाचा भतीजा राणा डग्गुबाती और वेंकटेश डग्गुबाती ने की थी।  दूसरे सीजन में यही दोनों अपने मूल चरित्र कर रहे  होंगे।





इस दूसरे सीजन में राणा नायडू  को अपने परिवार को बचाने के लिए अंतिम कार्य करना है। यह अंतिम काम, अपने परिवार के दुश्मन बने अर्जुन रामपाल के चरित्र से भिड़ना है।  इस सीरीज मे  सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, आदि भी अपने विशेष चरित्र कर रही होंगी।




 

एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज राणा नायडू का निर्देशन करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने किया है।  इस सीरीज में अन्य भूमिकाओं में सुचित्रा पिल्लई और गौरव चोपड़ा भी दिखाई देंगे। 

#Netlix की सीरीज #MandalaMurders में #VaaniKapoor



यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स का ओटीटी सहकार हत्या रहस्य श्रृंखला मंडला मर्डर्स के रूप में दर्शकों के समक्ष शीघ्र ही आने वाली है।




इस रोचक क्राइम थ्रिलर डिजिटल सीरीज़ का निर्देशन मर्दानी 2   से प्रसिद्द निर्देशक गोपी पुथ्रन निर्देशित कर रहे हैं।



 

इस सीरीज को प्राचीन रहस्य से जोड़ा गया है।  यह सदियों पुराने समाज की आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं के घिनौने अपराध का चित्रण करने वाली है। इस अपराध और अपराधियों का रहस्योद्घाटन करने का कार्य दो जासूस करते है। 



 

इस रोमांचक सीरीज़ में यश राज बैनर की विगत फिल्म वॉर की नैना वाणी कपूर जासूस रीआ थॉमस की  मुख्य भूमिका कर रही है। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गुल्लक सीरीज के प्रसिद्ध वैभव राज गुप्त  और सुरवीन चावला होंगे