Showing posts with label Karanvir Malhotra. Show all posts
Showing posts with label Karanvir Malhotra. Show all posts

Thursday, 7 August 2025

जब @PrimeVideo पर #Andhera घिरेगा !



सुपरनैचरल अर्थात अलौकिक घटनाओं वाली भयावनी फिल्मे हिंदी दर्शकों को  सदैव से आकर्षित करती है। चाहे निर्माता दीपक भाकरी हो या रामसे बंधू हवेली, डरावना माहौल, भूतिया घटनाये और भयानक आवाजे दर्शकों को  चौंकाने और अपनी कुर्सियों से चिपक जाने के लिए विवश कर देती थी। 





टिप्स की बिपाशा बासु की फिल्म  राज़ से हॉरर शैली बड़े निर्माताओं की दृष्टि में चढ़ गयी।  इसके बाद भट्ट कैंप से बहुत सी हॉरर और सुपरनैचरल फिल्में पर्दे पर आई और अधिकतर  सफल भी हुई। कदाचित इसी लिए  एक्सेल एंटरटेनमेंट भी हॉरर शैली की और आकर्षित हुआ है। 





प्राइम वीडियो पर १४ अगस्त २०२५ से स्ट्रीम होने वाली सीरीज अँधेरा अपने शीर्षक के अनुरूप दर्शकों को उन्ही के घरों में घुस कर डराने का प्रयास है। भयावनी श्रृंखला की पृष्ठभूमि क्या है ? कथनाक क्या है ? इसकी जानकारी नहीं दी गई है। किन्तु,यह बताने का प्रयास अवश्य किया गया है कि कथानक केवल भयभीत ही न करे, बल्कि दर्शकों के साथ रहे, उन्हें शांत भी करे और स्थाई रूप से बेचैन भी कर दे। क्योंकि, फिल्म मानव की मानसिकता, भय और शक्ति का कथासार है।





इस कथानक को, छोटे परदे पर जीवंत बनाने का दायित्व सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्रणय पचौरी, वत्सल सेठ और प्रवीण डबास के अनुभवी अभिनय पर टिका हुआ है।  इस सीरीज को रघुवर दार ने लिखा और गौरव देसाई ने निर्देशित किया है। 





एक्सेल एंटरटेनमेंट की फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया की आठ कड़ियों वाली यह सीरीज १४ अगस्त २०२५ से दर्शकों को डराने के लिए आ रही है।