यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स का ओटीटी सहकार हत्या रहस्य
श्रृंखला मंडला मर्डर्स के रूप में दर्शकों के समक्ष शीघ्र ही आने वाली है।
इस रोचक क्राइम थ्रिलर डिजिटल सीरीज़ का निर्देशन
मर्दानी 2 से प्रसिद्द निर्देशक गोपी पुथ्रन निर्देशित
कर रहे हैं।
इस सीरीज को प्राचीन रहस्य से जोड़ा गया है। यह सदियों पुराने समाज की आपराधिक गतिविधियों
और हत्याओं के घिनौने अपराध का चित्रण करने वाली है। इस अपराध और अपराधियों का
रहस्योद्घाटन करने का कार्य दो जासूस करते है।
इस रोमांचक सीरीज़ में यश राज बैनर की विगत फिल्म वॉर की नैना वाणी कपूर जासूस रीआ थॉमस की मुख्य भूमिका कर रही है। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गुल्लक सीरीज के प्रसिद्ध वैभव राज गुप्त और सुरवीन चावला होंगे ।