Showing posts with label GopiPuthan. Show all posts
Showing posts with label GopiPuthan. Show all posts

Tuesday, 15 July 2025

#Netflix से #VaaniKapoor का डिजिटल अवतार !



नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर २५ जुलाई को होने जा रहा है।




यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी है, क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल माध्यम में प्रवेश कर रही हैं।




इस श्रृंखला का निर्देशन, यशराज फिल्म्स के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फिल्मो के लेखक और मर्दानी २ के लेखक-निर्देशक गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।





गोपी को मर्दानी २ से विवादों के साथ साथ प्रशंसा कर सफलता भी मिली थी। चूंकि, गोपी पुथ्रन ही मंडला मर्डर्स का निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए वाणी का उत्साहित होना स्वभाविक है।




फिल्म में गोपी के साथ वाणी को कथानक और शैली की तरह अनूठा अनुभव हुआ। अपने अनुभव को साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, "गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्समें काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थ और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैंवह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"





'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बैनर ने, पहली बार २०२३ में नेटफ्लिक्स के लिए ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित श्रृंखला निर्मित की थी । मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे सशक्त कलाकार भी रहस्यमयी चरित्रों में दिखाई देंगे।






 

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। 

Tuesday, 4 February 2025

#Netlix की सीरीज #MandalaMurders में #VaaniKapoor



यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स का ओटीटी सहकार हत्या रहस्य श्रृंखला मंडला मर्डर्स के रूप में दर्शकों के समक्ष शीघ्र ही आने वाली है।




इस रोचक क्राइम थ्रिलर डिजिटल सीरीज़ का निर्देशन मर्दानी 2   से प्रसिद्द निर्देशक गोपी पुथ्रन निर्देशित कर रहे हैं।



 

इस सीरीज को प्राचीन रहस्य से जोड़ा गया है।  यह सदियों पुराने समाज की आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं के घिनौने अपराध का चित्रण करने वाली है। इस अपराध और अपराधियों का रहस्योद्घाटन करने का कार्य दो जासूस करते है। 



 

इस रोमांचक सीरीज़ में यश राज बैनर की विगत फिल्म वॉर की नैना वाणी कपूर जासूस रीआ थॉमस की  मुख्य भूमिका कर रही है। उनके साथ अन्य भूमिकाओं में गुल्लक सीरीज के प्रसिद्ध वैभव राज गुप्त  और सुरवीन चावला होंगे