Showing posts with label Abhishek Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Abhishek Bachchan. Show all posts

Tuesday, 15 September 2020

आईपीएल से भयभीत बॉलीवुड के सुपरस्टार !

खबर थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अक्षय कुमार के जन्मदिन ९ सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होगी. फिर खबर आई कि यह फिल्म ९ सितम्बर से स्ट्रीम नहीं होगी. कारण यह दिया गया कि फिल्म का पैच वर्क बाकी है. कुछ ऎसी ही दलील अजय देवगन की वॉर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा अभिषेक बच्चन की बायोपिक फिल्म द बुल के लिए भी दी गई कि इन फिल्मों का पैच वर्क बाकी है. इसलिए यह फ़िल्में ज़ल्द ही रिलीज़ नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अब वास्तविकता सामने आ गई है.

भारत का आईपीएल, यूनाइटेड अरब अमीरात में १९ सितम्बर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच ८ नवम्बर तक खेले जायेंगे. बॉलीवुड, हमेशा से आईपीएल से खौफ खाता रहा है. वास्तव में भी आईपीएल के दौरान बड़े बड़े सुपर स्टारों वाली फिल्मों के सिनेमाघरों में दर्शकों का भारी टोटा रहा है. डिज्नी हॉट स्टार के अधिकारीयों को भी ऐसा लगता है कि अगर, इन तीन बड़े सितारों वाली फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जाएगा तो इन्हें दर्शकों का भारी टोटा हो जाएगा. इसलिए इन फिल्मों की रिलीज़ आईपीएल का सीजन ख़त्म हो जाने के बाद किये जाने का फैसला कर लिया गया है. इसके अनुसार दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब स्ट्रीम होगी. इसके बाद दिसम्बर में अजय देवगन की फिल्म भुज स्ट्रीम होने लगेगी. द बिग बुल का नंबर इसके बाद ही आ पायेगा.

Sunday, 12 July 2020

सीनियर और जूनियर बच्चन को कोरोना: जनक और जलसा सील


बॉलीवुड के बच्चन परिवार के अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव।  जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और  आराध्या का टेस्ट निगेटिव।  उधर, रेखा की बंगलो सी स्प्रिंग के एक गार्ड में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इस संयोग पर सोशल मीडिया पर मीम का सिलसिला चल निकला है।

खबरों के अनुसार पहले अभिषेक बच्चन में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।  इसके बादपरिवार के सभी लोगों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया।  इस टेस्ट में अमिताभ बच्चन भी  पॉजिटिव पाए गए।  दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  वही, बच्चन परिवार की जया  बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, उनकी स्वैब टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार इंतज़ार किया जा रहा है।  फिलहाल के लिए इन सभी को क्वारेंटीन पर भेज दिया गया है।

अमिताभ बच्चन, लॉकडाउन के दौरान भी सक्रिय थे।  उन्होंने कोरोना वायरस पर एक शार्ट फिल्म की शूटिंग की थी।  कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो शूट किया था।  उन्होंने गुलाबो सीताबो का प्रमोशन भी घर से ही किया था।  पिछले दिनों ही, उन्होने अपने बंगले जनक के डबिंग स्टूडियो में अपनी प्रमोशनल फिल्मों और विज्ञापन फिल्में  की डबिंग  की थी। उसी तरह से अभिषेक बच्चन ने भी अपनी डिजिटल सीरीज ब्रीद २ की डबिंग की थी।

बच्चनों को, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित दो बंगले जलसा और जनक को  सील कर दिया गया है।  वर्सोवा के जिस स्टूडियो साउंड एंड विज़न में अभिषेक बच्चन ने ब्रीद: इन टू द शैडोज की डबिंग की थी, उसे भी सील कर दिया गया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि  ब्रीद २ की डबिंग में  अभिषेक बच्चन के साथ एक्टर अमित साध भी शामिल थे। इसलिए उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

उधर संयोग हुआ रेखा के सी स्प्रिंग में, जहाँ उनके एक गार्ड को कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए। इस संयोग के साथ  ही सोशल मीडिया पर असंवेदनशील मीम का सिलसिला चल  निकला है।