अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भारत
और पाकिस्तान के बीच १९७१ में हुए युद्ध के दौरान की है. इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर
विजय कार्णिक द्वारा भुज में पाकिस्तान की हवाई हमले में ध्वस्त सेना के हवाई
अड्डे की गाँव वालों की सहायता से मरम्मत कराने की साहसिक कहानी है.
यह फिल्म लम्बे समय से सिनेमाघरों में रिलीज़ की
प्रतीक्षा कर रही थी. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन और
उसके बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी. अब यह फिल्म ओटीटी
प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस
वीकेंड पर पहले इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का
निर्णय लिया गया था. लेकिन, लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो
सकी.
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अजय देवगन की २०२० में प्रदर्शित
तानाजी द अनसंग वारियर के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है. तानाजी के बाद, अजय
देवगन की निर्माता के रूप में तीन फ़िल्में त्रिभंगा, छलांग और द बिग बुल प्रदर्शित
हुई हैं. वह अक्षय कुमार की निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी
में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. उनका गंगुबाई काठियावाड़ी और बहुभाषी फिल्म आरआरआर
में क्रमशः कैमिया और एक्सटेंडेड कैमियो है.
अजय देवगन की तीन फ़िल्में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल
रहीम की भूमिका वाली मैदान के अलावा थैंक गॉड और मेडे की शूटिंग चल रही है.
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन के अलावा
संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष,
इहना ढिल्लों, आदि बहुत विशेष भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया
कर रहे हैं. फिल्म को रितेश शाह के साथ अभिषेक ने ही लिखा है.
No comments:
Post a Comment