Sunday, 20 June 2021

कुछ बॉलीवुड की २० जून २०२१

 


आर बल्की की थ्रिलर फिल्म- चीनी कम, पा, शमिताभ और पेडमैन जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक आर बल्कि हास्य प्रधान सामजिक विषयों वाली फ़िल्में ही बनाई है   अब वह एक नयी शैली में फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस बार, आर बल्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। यह फिल्म मुंबई के मानसून की पृष्ठभूमि पर होगी इस फिल्म में, इरफ़ान खान के साथ फिल्म कारवां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले मलयाली एक्टर दुलकर सलमान मुख्य भूमिका करेंगे आर बालकी की फिल्म, दुलकर की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। दुलकर की दूसरी फिल्म द जोया फैक्टर थी। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२१ से शुरू होगी। अब यह बात देखने वाली होगी कि मुंबई के मानसून पर फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी या किसी दूसरी जगह !


फ्रेडी से बाहर कार्तिक आर्यन !- क्या कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड के लिए बाहरी साबित होने जा रहे हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत को बाहरी होने का खामियाजा भुगतना पडा था। अब ऐसा ही कार्तिक आर्यन के साथ भी होता लग रहा है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि निर्माता-निर्देशक करण जोहर ने, कार्तिक आर्यन को दोस्ताना २ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दोस्ताना २, कार्तिक के करियर की बड़ी फिल्म थी। अभी इस फिल्म से बाहर हुए काफी समय भी नहीं बीता था कि कार्तिक आर्यन के हाथ से दूसरी फिल्म भी निकल गई है। उन्हें निर्माता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की फिल्म फ्रेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक फिल्म साइन करने के बाद, फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहने लगे थे। यहाँ बताते चलें कि करण जोहर और शाहरुख़ खान का फिल्म और फिल्म के बाहर का दोस्ताना काफी गहरा है। क्या इससे कार्तिक आर्यन के फिल्म करियर के ख़त्म होने का सन्देश समझा जाए !


टूट गई अक्षय कुमार- परेश रावल जोड़ी!- अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी टूट गई है। फिल्म दिल की बाज़ी (१९९३) में पहली बार एक साथ आने वाले अक्षय कुमार और परेश रावल ने बाद में कायदा कानून, मोहरा, इन्साफ : द फाइनल जस्टिस, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, अंगारे, आरजू, हेरा फेरी, आँखे, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, ऐतराज़, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, भूल-भुलैया, वेलकम, दे दना दन और ओएमजी ओह माय गॉड में काम किया था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म ओएमजी इन जोड़ी की आखिरी फिल्म थी। पिछले दिनों, ओह माय गॉड २ फिर शुरू करने की खबर आई थी। फिल्म की शूटिंग इन गर्मियों में होनी थी। परन्तु, अब इस सीक्वल फिल्म को लेकर काफी हेरा फेरी की खबरें हैं। फिल्म की शूटिंग गर्मियों के बजाय सितम्बर में शुरू होगी। फिल्म में अक्षय कुमार ही अपना पहले हिस्से का श्रीकृष्ण की भूमिका करेंगे। लेकिन, कांजी लाल मेहता की भूमिका में गुजराती परेश रावल नहीं होंगे। उनकी जगह उत्तर प्रदेश के पंकज त्रिपाठी ने ले ली है । पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय हैं। अब देखने की बात होगी कि बच्चन पाण्डेय से बनी यह जोड़ी कितनी फिल्मों तक टिकती है।


सलार के खल नायक होंगे जॉन अब्राहम !- केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के निर्देशक प्रशांत नील के, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ एक एक्शन फिल्म सलार बनाने की खबरे काफी पहले से हवा में है। अब ताजा खबर यह है कि सलार में, प्रभास को बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेता जॉन अब्राहम चुनौती देते नज़र आयेंगे। फिल्म में इन दोनों का कई बार सीधा मुकाबला होगा। वैसे अभी यह सब अनधिकृत ही है। क्योंकि, जॉन अब्राहम, प्रशांत नील या फिल्म के निर्माताओं में से किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, अगर ऐसा होता है तो जॉन अब्राहम पठान के बाद लगातार दूसरी फिल्म में खल भूमिका में नज़र आयेंगे । प्रभास अखिल भारतीय अपील वाला सितारा बनना चाहते हैं। उनकी तीन फ़िल्में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम,  दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ अनाम फिल्म तथा ओम राउत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष की भी अखिल भारतीय रिलीज़ होनी है।


तुलसी कुमार के इस कदर को दस करोड़ दर्शक- तुलसी कुमार लम्बे समय से अपनी गायकी के बल पर अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके हर गीत और वीडियो चाहनेवालों पर अलग ही जादू बिखरते हैं। अब, तुलसी कुमार दूसरी बार दर्शन रावल के साथ टी-सीरीज़ के लिए एल्बम 'इस क़दर' लेकर आयी हैं । यह कम समय में ही काफी हिट साबित हुआ है। इस कदर को यूट्यूब पर दस करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। इससे इस गाने के लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। इस गाने का निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है और इसमें तुलसी कुमार के साथ दर्शन रावल दिख रहें हैं।


पुलिस की भूमिका में रागिनी द्विवेदी- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के दौरान नशीली दवाओं के घेरे में बॉलीवुड की फ़िल्मी हस्तियाँ तो थी ही दक्षिण की फ़िल्मी हस्तियाँ भी अछूती नहीं रही। इनमे से एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थी। पिछले साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने, बेंगलुरु से जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमे से एक अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थे। नशीली दवाओं के व्यापार के सिलसिले में रागिनी को १४५ दिनों से ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे रहना पडा। अब रागिनी छूट कर आई हैं तो अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। उनके पास इस समय आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में हैं। कार्वा ३ के बाद, रागिनी ने फिल्म जोहनी वॉकर साइन की है। ख़ास बात यह है कि फिल्म में रागिनी एक सख्त मिजाज़ पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही है। क्या पुलिस अधिकारी की भूमिका करते समय रागिनी ने कर्णाटक पुलिस और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सख्त मिजाज अधिकारियों से कोई प्रेरणा ली होगी ? जोहनी वॉकर इस लिहाज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

No comments: