Monday 7 June 2021

Samantha Akkineni का सीजन The Family Man 2



अमेज़न प्राइम विडियो से प्रसारित हो रही वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ की इसके प्रसारित होने से पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी. इस सीरीज का पहला सीजन भारतीय सेना के खिलाफ और कश्मीरी आतंकियों के प्रति सहानुभूति के कारण खासा विवादों में रहा था. इसीलिए काफी दर्शकों की इसके कंटेंट के प्रति उत्सुकता थी.


इस लिहाज़ से लिहाज़ से राज और डीके के लिखे और सुपर्ण वर्मा के साथ निर्देशित द फॅमिली मैन २, तमिलनाडु में हल्केफुल्के विरोध का शिकार होती है. क्योंकि, यह फिल्म श्रीलंका के तमिल उग्रवादियों के भारतीय प्रधान मंत्री की ह्त्या के षड़यंत्र पर केन्द्रित बताई जा रही थी. अब यह बात दीगर है कि शो में ऐसा कुछ भी नहीं है.



सच कहा जाए तो द फॅमिली मैन का दूसरा सीजन हर प्रकार से निराश करता है. फिल्म की कहानी श्रीलंका के लिट्टे उग्रवादियों के षड़यंत्र पर है. इसका भारत में असर सिर्फ यह था कि भारत के एक प्रधान मंत्री की लिट्टे उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई. बाकी लिट्टे का उग्रवाद तमिलनाडु तक ही थोड़ा बहुत महसूस किया गया. इसलिए द फॅमिली मैन २ की कहानी पूरे देश को अपील नहीं करती है. ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पूरे देश को आकर्षित कर पाने वाला कथानक होना चाहिए.



सीरीज में कुछ भी ऐसा नहीं बताया गया है, जो सीरीज को देखने को प्रेरित करे. पटकथा, कहानी की तरह बिलकुल घिसी हुई और लकीर पर चलती है. ख़ास कर क्लाइमेक्स तो सीरीज का पूरा प्रभाव ख़त्म कर देता है. दर्शकों में इसे देखने की कोई इच्छा नहीं रहती.


द फॅमिली मैन के पहले सीजन को हिंदी बेल्ट में मनोज बाजपेई के कारण तथा दक्षिण में प्रियमणि के कारण पसंद किया गया था. मनोज बाजपेई प्रभावित भी करते थे. इस शो के बाद तो वह इसी प्रकार की इतने ज्यादा भूमिकाओं में नज़र आये कि वह खुद ही ऎसी भूमिकाओं से ऊबने लगे हैं. उनके अभिनय में अपने चरित्र के प्रति ऊब साफ़ नज़र आती है.



द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं.


इस सीरीज का दूसरा सबसे प्रभावित करने वाला चेहरा शारिब हाश्मी का है. वह इस सीरीज में मनोज बाजपेई के टास्क के साथी जयवंत काशीनाथ तलपडे उर्फ़ जेके की भूमिका मे काफी सहज और स्वाभाविक हैं. उनका सहज अभिनय मनोज बाजपेई की ओवर एक्टिंग पर भारी पड़ता है. मिशन मजनू उनकी आने वाली फिल्म है.


No comments: